आज टीवी सीरियल "झनक" में आप देखेंगे कि झनक की तलाश में अनिरुद्ध और मृणालिनी उस आश्रम में पहुंच जाएंगे जहां झनक मौजूद है।

इस दौरान मृणालिनी को एक लड़की पर शक होगा। वो उसे रोकेगी। वो लड़की कोई ओर नहीं बल्कि झनक ही होगी।
झनक अपने चेहरे को घूंघट से ढक लेगी। मृणालिनी सवाल भी करेगी कि उसने चेहरा पर क्यों ढका है।
इस दौरान अनिरुद्ध भी बार- बार ये जानने की कोशिश करता है कि उसे शक कि वह झनक है। लेकिन झनक किसी भी हाल में अपना घूंघट नहीं उठाती है।
आगे देखेंगे कि, झनक को अपने पिता की पहचान के बारे में पता चलेगा। साथ ही पूरी दुनिया के सामने सच्चाई आएगी।
कि जो व्यक्ति बृजभूषण बनकर घूम रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि बृजभूषण का जुड़वा भाई कुलभूषण है। अब असली बृजभूषण अपनी भाई के खेल से पर्दा हटाएंगे।
जिस डांस में झनक को अपने पिता की सच्चाई पता चलेगी, उसी शो में अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात होगी।
हालांकि, झनक यहां भी अपनी सच्चाई लोगों से छिपाकर रखेगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्यों अनिरुद्ध के सामने आने के बाद भी पहचान उसे नहीं बता रही है।
साथ ही, क्या झनक की नई पहचान जानने के बाद अनिरुद्ध हमेशा के लिए देश छोड़कर चला जाएगा।
NEXT
Explore