आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में दिखाया जाएगा कि, अभिरा और अरमान अस्पताल से घर आते हैं, तब देखते हैं कि विद्या और रूही में बहस हो रही होती है.

रूही पहले तो विद्या को समझाती है कि उसकी प्रेग्नेंसी नॉर्मल है और फिर वह बच्चे के लिए विद्या का पॉजेसिव बिहेवियर देख उसे शांत रहने के लिए कह देती है.
तब अभिरा आगे आकर रूही को समझाती है तो अरमान से अभिरा की बहस हो जाती है.
इन सबके बाद अभिरा चारू के पास जाती है, तो उसे रोता हुआ देखकर घबरा जाती है.
अभिरा कमरे से बाहर खड़ी खिड़की से ही चारू के शरीर के निशान देख लेती है और अरमान को भी बताती है, लेकिन चारू कुछ नहीं बोलती.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि, अभिरा और अरमान को पता चल जाता है कि नीरज ने चारू के साथ जबरदस्ती की थी, लेकिन चारू किसी को कुछ नहीं बताने का फैसला लेती है.
दूसरी तरफ पोद्दार हाउस के हॉल में चारू और नीरज की शादी की तैयारियां होती है.
तभी नीरज के माता-पिता आ जाते हैं और चारू को भी नीचे बुलाया जाता है और चारू भी अपने शरीर के निशान छुपाकर नीचे चली जाती है.
इस मौके पर अरमान और अभिरा फैसला लेते हैं कि वह नीरज का सच सामने लाएंगे.
इतना ही नहीं, आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा नीरज को परिवार वालों के सामने जोरदार थप्पड़ जड़ेगी.
NEXT
Explore