Jhanak 27 July 2024: अर्शी को पता चलेगा अनिरुद्ध और झनक का यहां राज, शो में अब होगा बड़ा धमाका...
हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध लगातार अर्शी को अच्छा महसूस करवाने की कोशिश कर रहा है।
Jhanak 27 July 2024: अर्शी को पता चलेगा अनिरुद्ध और झनक का यहां राज, शो में अब होगा बड़ा धमाका...
हालांकि, अनिरुद्ध की लाख कोशिशों के बाद भी अर्शी अनिरुद्ध से नाराज है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
Jhanak 27 July 2024: अर्शी को पता चलेगा अनिरुद्ध और झनक का यहां राज, शो में अब होगा बड़ा धमाका...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अर्शी अनिरुद्ध पर सवालों की बारिश करेगी। वो अनिरुद्ध से पूछेगी कि क्या वो उसके सवालों का सच-सच जवाब देगा। इधर झनक मुंबई में अपने सपनों की उड़ान भरने की तैयारी कर रही है।
Jhanak 27 July 2024: अर्शी को पता चलेगा अनिरुद्ध और झनक का यहां राज, शो में अब होगा बड़ा धमाका...
लेकिन उसका ये रास्ता आसान नहीं है। उसे पल-पल लोग छोटा दिखाने की कोशिश हो रही है। अनिरुद्ध और अर्शी के घरवाले उनकी पहली नाइट के लिए उनका कमरा सजाते हैं।
इधर जब अनिरुद्ध और अर्शी अपने कमरे में पहुंचेंगे तो अर्शी अनिरुद्ध से तोहफा मांगेगी। वो अनिरुद्ध में तोहफे में ये मांगेगी कि अनिरुद्ध उसके सवालों का सच-सच जवाब दे। अर्शी अनिरुद्ध से पूछेगी कि क्या वो सिर्फ अर्शी से ही प्यार करता है। इसका अनिरुद्ध गोल-गोल जवाब देगा।
अर्शी दो से तीन पर अनिरुद्ध से ये सवाल पूछेगी, लेकिन अनिरुद्ध के सीधा-सीधा जवाब नहीं देने पर वो भड़क जाएगी। वो अनिरुद्ध से कहेगी को वो अभी भी झनक को अपनी पत्नी मानता है और उससे प्यार करता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, मुंबई में झनक डांस शो के लिए पहुंचेगी। वहां, गुरुजी के स्टूडेंट्स एक बार फिर झनक को बेइज्जत करेंगे। झनक सबका ऐसा व्यवहार देखकर टूट जाती है।
हालांकि, झनक इस डांस शो के सेमी फिनाले तक पहुंचेगी। आप देखेंगे सेमी फिनाले में झनक का सामना अर्शी से होगा। झनक को अपने सामने पाकर अर्शी क्या करेगी? वहीं, अनिरुद्ध झनक को देखकर क्या कहेगा ये जानना भी दिलचस्प होगा।
क्या झनक को गुरुजी के साथ देखकर अनिरुद्ध को होगी जलन? झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने। अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल आहूजा ने और अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने।