Jhanak 27 December 2024: बोस परिवार से खत्म होगा अर्शी का रिश्ता, अनिरुद्ध पकड़ेगा ये बड़ा झूठ...
टीवी "झनक" सीरियल में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध को जैसे ही पता चला की अर्शी प्रेग्नेंट है उसने अर्शी का साथ दिया।
Jhanak 27 December 2024: बोस परिवार से खत्म होगा अर्शी का रिश्ता, अनिरुद्ध पकड़ेगा ये बड़ा झूठ...
हालांकि, अब अनिरुद्ध को बड़ा झटका लगने वाला है। खबरों की मानें तो अनिरुद्ध को पता चलेगा कि झनक और उसकी शादी रोकने के लिए अर्शी ने प्रेग्नेंसी का ढोंग रचा।
Jhanak 27 December 2024: बोस परिवार से खत्म होगा अर्शी का रिश्ता, अनिरुद्ध पकड़ेगा ये बड़ा झूठ...
इस झूठ में अर्शी का साथ उसकी मां और बिपाशा ने दिया है। अनिरुद्ध के सामने जैसे ही ये सच आएगा वो अर्शी के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लेगा।
Jhanak 27 December 2024: बोस परिवार से खत्म होगा अर्शी का रिश्ता, अनिरुद्ध पकड़ेगा ये बड़ा झूठ...
इधर अनिरुद्ध अपनी मां से भी बेहद नाराज होगा। वो अपनी मां को खरीखोटी सुनाएगा। इधर अनिरुद्ध के पास आदित्य का फोन आएगा।
वो अनिरुद्ध को बताएगा कि झनक किडनैप हो गई है। अनिरुद्ध इतना सुनते ही मुंबई पहुंचेगा और वो झनक की एक बार फिर जान बचाएगा।
वहीं, बोस परिवार पर भी मुसीबत में है। अर्शी से अनिरुद्ध सारे रिश्ते खत्म कर लेगा। वहीं, अर्शी को जैसे ही पता चलेगा कि अनिरुद्ध का परिवार गरीब हो रहा है।
वो अपनी मां के पास चली जाएगी। बोस परिवार के इस मुसीबत के वक्त में ना अर्शी उनके साथ है और ना ही उनका बेटा अनिरुद्ध उनका साथ दे रहा है।
जल्द ही हो सकता है कि अनिरुद्ध के माता-पिता को अपना आलिशान घर छोड़कर गरीबों वाली जिंदगी जीनी पड़े।
देखना दिलचस्प होगा कि शो में आनेवाले ये मोड़ कहानी को किस ओर ले जाएंगे।
Explore