आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रजत शराब के नशे में कमरे में आएगा और सवि के साथ बदसलूकी करेगा। रजत शराब के नशे में सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करेगा।
सवि रजत को रोकने की बार-बार कोशिश करेगी, लेकिन रजत एक नहीं सुनेगा। ऐसे में सवि गुस्से में रजत को तमाचा खींचकर मार देगी। वो कहेगी कि आप अपनी मर्दानगी दिखाने की कोशिश मुझपर मत करना।
मैं आपके साथ एक कमरे में नहीं रह सकती। आप मेरी बेटी के पिता हैं, इसलिए आपको बख्श रही हूं। सवि कमरे से चली जाती है और रजत कहता है कि हां अब तुम्हें मेरे साथ एक कमरे में अच्छा क्यों लगेगा।
तुम्हें तो उस भवी के साथ रहना है। सवि सई के कमरे में बैठकर रो रही होती है कि तभी उसके मन से आवाज आती है कि इस आदमी को तू बर्दाश्त कैसे कर रही है। उठ और घर छोड़कर चली जा।
शो में आप देखेंगे कि, रजत शराब का शराब का नशा सुबह उतरेगा और उसे अपने किये पर पछतावा होगा। जैसे ही वो बाहर आएगा, भाग्यश्री उसे सारा सच बताएगी।
भाग्यश्री बताएगी कि सवि और अनुभव लकी का केस सुलझाने में लगे हुए थे। लेकिन तूने सरेआम उसकी बेज्जती कर दी। जिस औरत ने तेरी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की, तू उसके गुणगान गा रहा था।
रजत को समझ में आएगा कि सवि ने जो भी झूठ बोले थे, वो लकी और तापसी को बचाने के लिए बोले थे। रजत तुरंत सवि को ढूंढने के लिए बाहर निकलेगा। वो भागकर ईशा के घर जाएगा।
जहां ईशा कहते हुए नजर आएगी कि रजत बाप बहुत अच्छा है, लेकिन पति बहुत ही घटिया है। अर्श रजत को फोन करेगा और उसके पास अनुभव और सवि का फेक वीडियो भेजेगा।
उस वीडियो में सवि अनुभव से कहते दिखेगी कि मैं रजत से शादी करके बुरी तरह फंस गई हूं। मुझे नहीं रहना उनके साथ, मुझे तुम्हारे साथ रहना है भवी। इस वीडियो से रजत का शक बदलने की जगह फिर से बढ़ जाएगा।
रजत को लगेगा कि वो सवि के बारे में जो सोच रहा था, वो सब सच है। वो घर छोड़ने का फैसला करेगा, साथ ही अमन को तलाक के कागज भी सौंपेगा। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि रजत की आंखों से पर्दा कब हटेगा।
Explore