आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा क्रिसमस के मौके पर एक गेम सबके साथ खेलती है और इस गेम में प्रेम राही के गले में माला डालने का फैसला लेती है.
वहीं माही भी प्रेम को माला पहनाना चाहती है, लेकिन माही अनुपमा की वजह से ऐसा नहीं कर पाती और प्रेम जीत जाता है.
प्रेम इस गेम को जीतने के बादले में राही से उसके दिल की बात सभी के सामने पूछता है,
जिससे घबरा कर राही जानबूझकर खुद को चोट पहुंचा लेती है और फिर सभी लोग उसे कमरे में लेकर जाते हैं.
इसके बाद प्रेम राही से मिलता है उसे खुद को चोट न पहुंचाने की धमकी दे देता है. इस दौरान वह उसका ध्यान भी रखता है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, किचन में माही प्रेम से सवाल करती है कि उसके और माही के बीच क्या चल रहा है? तब प्रेम उसे सब सच बताने का फैसला ले लेता है,
लेकिन परी उसे रोक देती है और उसे समझाती है. इतना ही नहीं, शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा प्रेम से उसके बारे में सब कुछ पूछ लेती है. वह प्रेम से उसके बारे में सब कुछ जानने की बात करती है.
लेकिन प्रेम उसे कुछ नहीं बताता. ऐसे में अनुपमा प्रेम से सच उगलवाने के बारे में सोचती है.
अब अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा पूरे परिवार के साथ एक फार्म हाउस में पिकनिक मनाने पहुंच जाएगी.
ये जगह प्रेम से जुड़ी होगी और इसी वजह से प्रेम लोकेशन को देखकर दंग रह जाएगा.
Explore