आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रूही अभिरा को अरमान के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी।
वो चाहती है कि अभिरा अरमान को माफ ना करे और उसे जल्द से जल्द तलाक दे। रूही की बात काटते हुए रोहित अभिरा को समझाता है।
अरमान बहुत कोशिश कर रहा है ताकि वो उसे एक और मौका दे सके। रोहित ये भी बताता है कि अरमान अभिरा से बहुत ज्यादा प्यार करता है।
वहीं दूसरी तरफ मनीष और अभीर के बीच कड़वाहट धीरे-धीरे मिठास में बदल रही है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, कियारा अभीर को इंप्रेस कर रही है। अगले दिन क्रिसमस पार्टी में अभिरा बेहद ही खूबसूरत बन एंट्री लेती है।
जिसे देख अरमान की बोलती बंद हो जाती है। पार्टी के दौरान अभिरा की ड्रेस पीछे से फट जाती है। ऐसे में अरमान ढाल बन अभिरा को गले लगा लेता है।
घरवालों से दूर जाकर अरमान अभिरा को अपने करीब खींच इश्क का इजहार करता है।
मनीष और अभीर के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए अरमान विद्या से माफी मांगने को कहेगा। वहीं दूसरी तरफ अभिरा अरमान पर धीरे-धीरे भरोसा करने लगी है।
अभिरा सवर्णा को बताती है कि आज भी वो अरमान से बहुत प्यार करती है और उसे एक मौका जरूर देगी।
Explore