स्टार प्लस का शो झनक अबतक सबसे बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। शो में झनक को उसके पिता की सच्चाई पता चलेगी।
इधर अनिरुद्ध को यकीन हो चुका है कि झनक अब इस दुनिया में नहीं है। दादी के कहने पर अब झनक का श्राद्ध होगा। झनक का श्राद्ध कहीं और नहीं बल्कि बोस हाउस में होगा।
इधर झनक के मर्डर के आरोप में सृष्टि की गिरफ्तारी हो गई है। अपनी मां सृष्टि की गिरफ्तारी से अर्शी बहुत ज्यादा निराश है।
अर्शी के पिता आज उसे समझाएंगे कि उसे इस वक्त अनिरिद्ध के पास होना चाहिए क्योंकि वो उसकी पत्नी है।
अर्शी साफ कहेगी कि उसे झनक के जाने का बुरा नहीं लग रहा है। वहीं, अर्शी कहेगी कि वो वहां नहीं जाएगी कि क्योंकि उस घर में उसकी मां की बेइज्जती हुई है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करेगा। हालांकि, वो इस बात से बेखबर है कि झनक अभी जिंदा है। झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात भी बहुत ज्यादा शॉकिंग होगी।
अनिरुद्ध डांस शो में पहुंचेगा और स्टेज पर अचानक से झनक को देखेगा। हालांकि, बृजभूषण कहेंगे कि ये झनक नहीं हैं। ये उनकी बेटी नौतुन है।
इधर सृष्टि की बेल जज ने रिजेक्ट कर दी है। झनक के मर्डर केस में सृष्टि की गिरफ्तारी हुई थी।
जब सृष्टि बेल के लिए जज के पास जाती है तो पुलिस कहती है कि उन्हें शक है कि अगर सृष्टि को बेल मिल गई तो वो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती है।