आज टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में दिखाया जाएगा कि चारू और नीरज की सगाई के बाद अभिरा और अरमान उनके लिए एक डांस परफॉर्मेंस करते हैं.

जिसमें सभी लोग शामिल हो जाते हैं. इसके बाद अभिरा को अस्पताल से कॉल आ जाता है, जिसमें अभिरा के अबॉशन का अपॉइंटमेंट का समय बताया जाता है.
ये सुनकर अभिरा काफी दुखी हो जाती है और अरमान की बाहों में खूब रोती है. दूसरी तरफ स्वर्णा और मनीष, अभिरा-अरमान को वेकेशन पर ले जाने की प्लानिंग करते हैं.
लेकिन अरमान मना कर देता है. इसके बाद चारू अभिरा के लिए गिफ्ट लाती है, लेकिन वह गलती से रूही के गिफ्ट से बदल जाता है,
तो रूही अकड़ में आकर अपना गिफ्ट ले जाती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा काफी ज्यादा परेशान होती है, तो अगले दिन अरमान उसे संभालता है और फिर अभिरा दादी सा से मिलने जाती है.
यहां पर दादी सा उस पर खूब प्यार लुटाती है और उसे हार और जीत में अपना सपोर्ट देती है. ये सब कुछ काजल, मनीषा और विद्या गुपचुप देखते हैं.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा चारू के शरीर पर निशान देख लेगी और उसे अंदाजा हो जाएगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है.
वह धीरे धीरे चारू की परेशानी का पता लगा लेगी और नीरज का असली चेहरा सबके सामने लाने की तैयारी में जुट जाएगी.
NEXT
Explore