Jhanak 26 May 2024: झनक और अनिरुद्ध की बदलेगी लव लाइफ, शो में इस शख्स की एंट्री से आएगा बड़ा ट्विस्ट...
स्टार प्लस के शो 'झनक' में हर रोज नए मोड़ आते रहते हैं। अबतक आपने शो में देखा कि घर में अनिरुद्ध के जन्मदिन की तैयारियां चल रही हैं।
अर्शी अपने परिवारवालों के साथ अनिरुद्ध के यहां लंच पर आएगी। अर्शी की मां एक बार फिर झनक को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगी।
अनिरुद्ध और झनक एक दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत कंफ्यूज हैं। दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते हैं।
लेकिन उसे अपनाने से डर रहे हैं। अब बोस हाउस में एक मेहमान की एंट्री होगी। ये शख्स अनिरुद्ध को उसकी फीलिंग्स महसूस करवाने में मदद करेगा।
सीरियल गॉसिप के मुताबिक, अनिरुद्ध की बर्थ डे पार्टी में मृणालिनी (मीनू) भी आएगी। मीनू बोस परिवार के पुराने दोस्त की बेटी है। वो एक स्कूल की प्रिंसिपल हैं। मीनू की एंट्री से झनक के जीवन में ट्विस्ट आ सकता है।
मीनू जब घर में आके झनक से मिलेगी तो उससे काफी इम्प्रेस हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि मीनू अनिरुद्ध और झनक की लव लाइफ में एक बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाएगी।
हालांकि, वो किस तरह झनक और अनिरुद्ध की लव लाइफ में बदलवा लाएगी, इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आएगा। झनक एक बार फिर तेजस के जाल में फंस जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध तेजस को बचाने के लिए श्रीनगर जाएगा और एक बार फिर झनक से शादी करेगा।