रिपोर्ट्स के मुताबिक तो ये भी पता चला है कि जल्द ही विद्या को पता चल जाएगा कि अभीरा ने उसकी और माधव की शादी बचाने के लिए अरमान को तलाक दे दिया था। दरअसल, विद्या अभीरा और दादीसा की बातें सुन लेगी। अब सच जानने के बाद विद्या क्या करेगी ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।