आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, झनक शो में जल्द ही नया धमाका देखने को मिलेगा। फैंस जिस शादी का इंतजार कर रहे थे उसकी बजाए कुछ और ही देखने को मिलेगा।
जल्द ही घर में अनिरुद्ध और अरशी की शादी होगी। अनिरुद्ध और अरशी एक बार फिर से पति-पत्नी बनने वाले हैं।
पिछली बार आग लगने की वजह से इनकी शादी पूरी नहीं हो पाई थी। अब इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि अनिरुद्ध ने फैसला कर लिया कि वह अरशी के बच्चे को अपना नाम देगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, ज़ूम से बात करते हुए झनक एक्ट्रेस चाँदनी शर्मा ने बताया कि वह अनिरुद्ध से शादी नहीं करना चाहती थी।
लेकिन उसकी मां सृष्टि ने समझाया कि उसे अपने बच्चे को पिता का नाम देना होगा जिसके तुम्हें अनिरुद्ध को अपनाना ही पड़ेगा। इन दिनों जहां शो में झनक और अनिरुद्ध की शादी की तैयारियां चल रही हैं।
आगे आने वाले एपिसोड में ये शादी टूट जाएगी और अनिरुद्ध झनक को छोड़ अरशी से शादी कर लेगा। शादी के जोड़े में दोनों को देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।
अरशी और अनिरुद्ध लाल जोड़े में तैयार होकर बैठे हैं और बंगाली रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं। जैसे ही झनक को यह बात पता चलेगी कि अरशी-अनिरुद्ध शादी कर रहे हैं वह तुरंत बासु हाउस चली जाएगी।
झनक अनिरुदश से जवाब मांगती है और कहती है कि तुमने मुझे झूठ क्यों बोला। झनक अनिरुद्ध से सवाल करेगी कि तुमने मुझे धोखा दिया।
मुझे कभी नहीं बताया कि अरशी संग तुम्हारा रिश्ता है। झनक सबके सामने अनिरुद्ध को ताने देगी लेकिन अनिरुद्ध चुपचाप खड़ा सुनता रहेगा।