आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सृष्टि DNA टेस्ट की बात सुनकर खबरा जाएगी क्योंकि वो जानती है कि झनक उसी की बेटी है।
हालांकि, कोर्ट में खुद को सही साबित करने के लिए सृष्टि नई चाल चलेगी।
वो अनिरुद्ध के पिता के साथ मिलकर DNA रिपोर्ट बदलने की कोशिश करेगी।
हालांकि, अप्पू दी के पति ललॉन को इस चाल की खबर हो जाएगी।
ललॉन को जैसे ही सृष्टि और अनिरुद्ध के पिता की चाल के बारे में पता चलेगा। वो हैरान रह जाएगा।
वो सबको सृष्टि की इस चाल के बारे में बताने का प्लान करेगा।
लेकिन सृष्टि को खबर हो जाएगी कि ललॉन को उसकी चाल का पता चल गया है।
अपने इस सच को छिपाने के लिए सृष्टि ललॉन को टारगेट बनाएगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, सृष्टि और अनिरुद्ध के पिता ललॉन का एक्सिडेंट करवा देंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक्सिडेंट होने के बाद भी ललॉन सबके सामने अनिरुद्ध के पिता और सृष्टि की चाल का खुलासा कर देगा?
क्या कोर्ट की लड़ाई में झनक को मिलेगी जीत?
NEXT
Explore