Jhanak 21 September 2024: मोहब्बत की डोरी फिर जोड़ी एक बार, अनिरुद्ध-झनक के मिले दिल के तार...

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि झनक अस्पताल में भर्ती है।
वहीं, बोस हाउस में टेंशन का माहौल है। अनिरुद्ध झनक की तबीयत को लेकर परेशान है।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि डॉक्टर अनिरुद्ध और आदित्य को आकर बताएंगी कि झनक की सर्जरी पुरी हो गई है। लेकिन झनक की बॉडी से खून बहना बंद नहीं हो रहा है।
अनिरुद्ध डॉक्टर से पूछता है कि क्या झनक को खून की जरूरत है। डॉक्टर अनिरुद्ध को बताएंगी कि झनक की हालत गंभीर है।
डॉक्टर की बात सुनकर अनिरुद्ध परेशान हो जाएगा। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक के लिए अनिरुद्ध मंदिर जाएगा।
जब अनिरुद्ध अस्पताल में भर्ती था तो झनक ने उसके माथे पर मंदिर से लाकर फूल लगाए थे। अनिरुद्ध ठीक हो गया था। अब अनिरुद्ध भी झनक के लिए वही करना चाहता था।
इधर बोस हाउस में बिपाशा और अनिरुद्ध की मां अप्पू दी के माता-पिता की बेइज्जती करेंगे। वो उन्हें भलाबुरा कह रहे होंगे कि तभी अनिरुद्ध की दादी वहां आ जाएंगी।
वो बिपाशा और अनिरुद्ध की मां को करारा जवाब देकर मुंह बंद कर देंगी। वहीं, अप्पू दी जल्द ही बोस हाउस में आनेवाली हैं। उनके आने को लेकर छोटॉन, उनके मां-पापा बेहद खुश हैं।
झनक की जान खतरे में हैं। झनक को इस हालत में देखते हुए अनिरुद्ध अपने प्यार का इजहार करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो झनक ठीक भी हो जाएगी।