स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और उसके परिवार को लग रहा है कि झनक अब इस दुनिया में नहीं है। हालांकि, झनक एक आश्रम में है। उसे अपनी जिंदगी के बारे में कुछ याद नहीं है। उसे अपना नाम तक याद नहीं है।
अब आगे के एपिसोड्स में आप देखेंगे कि झनक को अपने पिता के बारे में एक होश उड़ाने वाली जानकारी मिलेगी। झनक जिस आश्रम में रह रही है, वहां उसकी मुलाकात बृजभूषण के जुड़वा भाई से होगी।
झनक आश्रम में है। उससे जब उसका नाम पूछा जाएगा तो वो कहेगी कि उसका नाम झनक रैना है। फिर वो एकदम से कहेगी कि उसका नाम झनक बोस है। बाद में, फिर वो अपना नाम झनक रैना बताएगी।
इसके बाद, उसे अपने मां का नाम याद आएगा। वो कहेगी कि उसकी मां का नाम उर्वशी रैना है। इसके बाद, झनक की मुलाकात बृजभूषण के जुड़वा भाई से होगी।
आगे आप देखेंगे जो बृजभूषण मुंबई में रह रहे हैं। वो अपने भाई की पहचान और पैसा चुराकर उन्हें धोखा देकर आगे बढ़े हैं। वहीं, आश्रम में रह रहे बृजभूषण के भाई झनक के असली पिता है।
आश्रम में रह रहे बृजभूषण के भाई को अपने भाई की सच्चाई का पता चलेगा। वो समझ जाएंगे कि झनक उनकी बेटी है। क्या अब सारी दुनिया के सामने आएगी झनक के पिता की सच्चाई और बृजभूषण के खेल से उठ जाएगा पर्दा।
इधर अर्शी और उसकी मां से पूछताछ शुरू हो गई है। उनके ऊपर झनक को मारने का आरोप है। हालांकि, सृष्टि अभी भी खुद को सही साबित करने की पूरी कोशिश कर रही है।
वो अनिरुद्ध के पिता के साथ मिलकर अपना केस मजबूत कर रही है। पुलिस जल्द ही सृष्टि मुखर्जी को अरेस्ट करके भी ले जाएगी। झनक के आनेवाले एपिसोड्स बेहद दिलचस्प होने वाले हैं।