टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि आर्यन सब कपल के एक-एक वीडियो बनाता है और तभी अभिरा की तबीयत बिगड़ जाती है.

इस मौके पर डॉक्टर उसे व्रत ना रखने की सलाह देती है. दूसरी तरफ अरमान अभिरा के लिए सच्चे मन से व्रत रखता है, लेकिन अभिरा बच्चे के लिए व्रत तोड़ देती है और खाना खा लेती है.
इसके बाद सभी लोग शाम को पूजा के लिए इकट्ठे होते हैं, जहां पर एक मजेदरा ट्विस्ट आता है. रूही अभिरा का खाना खाते हुए वीडियो बना लेती है और आर्यन के कपल वाले वीडियो में जोड़ देती है,
जिससे सबको पता चल जाता है कि अभिरा खाना खा चुकी है. इस मौके पर विद्या खूब सुनाती है और अरमान भी गुस्सा हो जाता है. दादा सा ये सारा तमाशा देखती रह जाती है.
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान खाने के लिए बाहर जाएंगे और वहां पर अभिरा बेहोश हो जाएगी.
तब अरमान को पता चलेगा कि अभिरा मां बनने वाली हैं और वह उसकी जान को खतरा है. ये जानकर अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
अरमान उस स्थिति में आ जाएगा जिसमें उसे बच्चे और पत्नी में से किसी एक को चुनना होगा.
दावा है कि ये सच जानकर विद्या भी खुद को माफ नहीं कर पाएगी.
वह अभिरा और अरमान से माफी की भीख मांगेगी. इस दौरान कावेरी पोद्दार विद्या को खूब सुनाएगी.
NEXT
Explore