आज टीवी में आप देखेंगे कि, सृष्टि और झनक के बीच अब कोर्ट की लड़ाई शुरू हो गई है। झनक अपनी पहचान साबित करने के लिए कोर्ट में पहुंच चुकी है। वहीं, इस लड़ाई में सृष्टि का साथ अनिरुद्ध के पिता दे रहे हैं।
झनक के साथ अनिरुद्ध खड़ा है। अनिरुद्ध कोर्ट में झनक की तरफ से गवाही देगा। अनिरुद्ध अब सबके सामने वो चिट्ठी लेकर आएगा जो उर्वशी रैना ने मरने से पहले लिखी थी। झनक भी अबतक इस चिट्ठी से अनजान थी।
झनक के वकील अनिरुद्ध से पूछेंगे कि क्या उसके पास वो चिट्ठी है जो उर्वशी रैना ने मरने से पहले लिखी थी। उर्वशी ने उस चिट्ठी में बताया था कि झनक के पिता कोई और नहीं बल्कि बृजभूषण है।
ये चिट्ठी झनक के लिए लिखी गई थी, लेकिन झनक को चिट्ठी कभी मिली ही नहीं थी। ये चिट्ठी अनिरुद्ध को मिली थी। अनिरुद्ध ने अबतक झनक को भी इस चिट्ठी के बारे में नहीं बताया था।
झनक की ये लड़ाई आसान नहीं होने वाली है। अनिरुद्ध कोर्ट के सामने वो चिट्ठी रखेगा, लेकिन अनिरुद्ध के पिता कोर्ट से उस चिट्ठी को खारिज करने के लिए कहेंगे।
झनक अनिरुद्ध के पिता की ये मांग सुनकर भावुक हो जाएगी। वो चिट्ठी को खारिज ना करने की मांग करेगी। झनक के साथ अनिरुद्ध खड़ा है।
लेकिन अनिरुद्ध के पिता ने भी ठान लिया है कि वो सृष्टि को ये केस जिता कर रहेंगे। उन्होंने कहा है कि उनके पास सबूत हैं कि सृष्टि मुखर्जी की केवल एक बेटी है और उसका नाम अर्शी है।
उन्होंने कहा कि वो साबित कर देंगे कि झनक सृष्टि मुखर्जी की छवि को खराब करना चाहती है और पैसों के लिए ये सब कर रही है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट की लड़ाई में झनक या सृष्टि में से किसकी जीत होगी?