हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में शुक्रवार 21 जून 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
स्टार प्लेस के शो 'झनक' में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। पूरा बोस पिरवार अर्शी और झनक की शादी की तैयारियों में जुटा है। वहीं, अनिरुद्ध झनक के साथ अपने प्यार के बारे में सोच रहा है।
अनिरुद्ध और अर्शी घर में ही अकेले बात करते नजर आएंगे। अनिरुद्ध झनक को एक ऐसा प्लान बताएगा जिसे सुनकर झनक गुस्सा हो जाएगी। वहीं, झनक अनिरुद्ध को बताएगी कि वो उनके संगीत में डांस परफॉर्म करेगी।
बोस परिवार में अर्शी और अनिरुद्ध के संगीत की तैयारियां हो चुकी हैं। अर्शी अपनी मां और पापा के साथ बोस हाउस पहुंचेगी। वहां, सब उसका इंतजार कर रहे होंगे।
वहीं, सीरयल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो अनिरुद्ध संगीत में सबके सामने अपने प्यार का इजहार करेगा। क्या अनिरुद्ध-अर्शी के संगीत में होने वाला है बड़ा ड्रामा?
बोस हाउस में अनिरुद्ध और झनक सब घरवालों से छिपकर एक दूसरे से बात करेंगे। झनक अनिरुद्ध को संगीत के लिए शुभकामनाएं देगी। साथ ही वो अनिरुद्ध से कहेगी कि उसने सबसे मुंबई जाने की बात कह तो दी है, लेकिन वो वहां कैसे जाएगी। उसे मुंबई के बारे में कुछ नहीं पता है।
झनक की परेशानी सुनकर अनिरुद्ध उससे कहेगा कि जरूरी तो नहीं कि अगर उसने कहा है कि वो मुंबई जा रही है तो जरूरी तो नहीं कि वो मुंबई जाए। अनिरुद्ध झनक को कहेगा कि वो उसे कोलकाता में फ्लैट लेकर दे देगा। वो उस फ्लैट में रह सकती है।
अनिरुद्ध की बात सुनकर झनक भड़क जाएगी। वो उससे कहेगा कि आपको पता है कि ऐसी औरतों को क्या कहते हैं।
अनिरुद्ध उससे पूछेगा कि वो क्या कहना चाहती है। तब झनक बोलेगी कि समाज ऐसी औरतों को दूसरी औरत कहता है।