बोस हाउस में अनिरुद्ध और झनक सब घरवालों से छिपकर एक दूसरे से बात करेंगे। झनक अनिरुद्ध को संगीत के लिए शुभकामनाएं देगी। साथ ही वो अनिरुद्ध से कहेगी कि उसने सबसे मुंबई जाने की बात कह तो दी है, लेकिन वो वहां कैसे जाएगी। उसे मुंबई के बारे में कुछ नहीं पता है।