Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 June 2024: पैरों तले अभिरा के खिसकेगी जमीन, नए लव स्टोरी में अब टूटेगा बड़ा पहाड़...
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा को अरमान और रूही का सच पता चल जाएगा। दरअसल, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही, अरमान की बेल करवाएगी।
वह अरमान से बात करेगी और कहेगी, ‘अभिरा को हमारा सच बता दो अरमान। उसको अंधेरे में मत रखो। उसे पता होना चाहिए कि तुम शादी से पहले मुझसे प्यार करते थे।’
अरमान, रूही की बात मान लेगा। वह अभिरा को सच बताने जाएगा, लेकिन अभिरा के पास पहुंचने से पहले ही कुछ गुंडे चाकू से उस पर हमला करे देंगे।
अभिरा जैसे-तैसे अरमान की जान बचाएगी और उसे सुरक्षित जगह पर लेकर जाएगी। अरमान उसे अपना और रूही का सच बताने की कोशिश करेगा, लेकिन सच कहने से पहले ही बेहोश हो जाएगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए प्रोमो के मुताबिक, ठीक होने के बाद अरमान, अभिरा डेट पर लेकर जाएगा। वह रोमांटिक डेट पर अभिरा के सामने अपने प्यार का इजहार करेगा।
अभिरा, अरमान से पूछेगी, ‘शादी से पहले तुम जिस लड़की से प्यार करते थे उस लड़की का नाम क्या है?’ अरमान हैरान रह जाएगा।
अभिरा कहेगी, ‘तुम्हे मुझे बताया क्यों नहीं कि वो लड़की रूही है?’ अभिरा भड़क जाएगी।
वह अरमान से कहेगी, ‘कल तक तुम्हे रूही से प्यार था, आज मुझसे प्यार है, कल को किसी और से प्यार हो जाएगा। तुमने हमेशा मुझसे झूठ बोला है।
लेकिन मुझे तुम्हारे झूठ में अब कोई इंटरेस्ट नहीं है। जिंदगी में अब कभी भी मुझसे दोबारा मिलने की कोशिश मत करना मिस्टर अरमान पौद्दार।