हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में गुरुवार 20 जून 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनिरुद्ध झनक को कोलकाता वापस बोस परिवार में लेकर आ गया है। झनक को देखकर एक तरफ जहां अप्पू, बड़ी मां और अनिरुद्ध के दादा जी खुश होंगे।
वहीं, अनिरुद्ध की मां, बिपाशा, अनिरुद्ध के भाई और पापा झनक को देखकर शॉक हो जाएंगे। जब अनिरुद्ध झनक को घर लाएगा तो अर्शी वहीं मौजूद होगी। वो झनक को देखकर अनिरुद्ध से सवाल पूछेगी और झनक को बुरा-भला कहेगी।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनिरुद्ध जब झनक को लेकर घर पहुंचेगा तो घरवालों के सवालों से सामना होगा। लोग एक के बाद एक अनिरुद्ध से सवाल करेंगे।
अनिरुद्ध सभी घरवालों का जवाब देते हुए कहेगा कि झनक की शादी नहीं हुई है। जब पूछा जाएगा कि ऐसा क्यों हुआ तब झनक जवाब देगी कि उसकी जिससे शादी होने वाली थी, उसने शादी करने से मना कर दिया।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक का जवाब सुनकर घरवाले अनिरुद्ध से पूछेंगे कि क्या अब झनक यहां रहेगी तो वो कहता है कि झनक यहां शादी अटेंड करने के लिए आई है।
वहीं, अनिरुद्ध की बात का सपोर्ट करते हुए कहेगी कि वो शादी के बाद मुंबई चली जाएगी। ऐसा सुनकर घरवाले झनक को घर में रहने देने के लिए मान जाएंगे। इधर झनक के घर पर रुकने के बाद अनिरुद्ध की भाभी बिपाशा झनक को बेइज्जत करने का प्लान करेगी।
वो झनक की मां, बहन और अपने पति के साथ बैठ कर प्लान करेगी। वो कहेगी कि संगीत में कोई मुजरा करने वाली चाहिए होगी। इसके बाद वो झनक को बुलाती है और उससे पूछेगी कि क्या वो अर्शी और अनिरुद्ध के संगीत में डांस करेगी?
अब देखना दिलचस्प होगा कि झनक को बेइज्जत करने का प्लान बिपाशा का प्लान सफल होगा या नहीं? क्या झनक की बेइज्जती का अनिरुद्ध देगा जवाब?