टीवी सीरियल "झनक" अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक के पिता बृजभूषण अनिरुद्ध को फोन करके अपने घर बुलाएंगे और ये देखकर झनक भड़क जाएगी।
लेकिन फिर अनिरुद्ध उसे समझाएगा कि सृष्टि का केस मेरे पिता लड़ रहे हैं और वह केस जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। क्योंकि उन्होंने अब तक कोई केस नहीं हारा है।
इसलिए इस केस मेरी जरूरत पड़ेगी। हालांकि, ये सब जानने के बाद झनक अपने केस में अनिरुद्ध की मदद लेने के लिए तैयार हो जाएगी।
इसके बाद अनिरुद्ध झनक से बात करने की कोशिश करेगा और उससे बोलेगा कि वह झनक के बिना नहीं रह सकता है।
आगे कहेगा कि मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता हूं, जब देखता तो मेरा दिल जलने लगता है और मुझे पता है कि जब तुम भी मुझे अर्शी के साथ देखती हो, तो तुम्हारा भी दिल जलने लगता है।
लेकिन मैंने हमेशा तुम्हें ही देखा और तुम्हारे बारे में ही सोचा है। बस मुझे तुम चाहिए झनक। मैं तुमसे बहुत प्यार करता है। इस दौरान झनक भी अनिरुद्ध से अपने दिल की बात बोल देगी।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इसके साथ ही शो में आप देखेंगे कि अगले दिन अनिरुद्ध और झनक अपने पिता के साथ कोट पहुंचेंगे। उधर सृष्टि का केस अनिरुद्ध का पिता लड़ेगा और झनक पर वो नाजायज़ बेटी का इल्जाम लगाएगा।
आगे वो बताएगा कि झनक की मां सृष्टि को अपना रोल मॉडल मानती थी। इसलिए वह सृष्टि की तरह ही बनना चाहती थी और दोनों ने एक साथ दिल्ली के डांस एकेडमी में एडमिशन लिया है।
ये बात सुनते ही झनक भड़क जाएगी और बोलेगी कि मेरी मां एक काबिल डांसर थी और उनके टैंलेट की वजह से पूरी दुनिया उन्हें जानती थी।
तो इन्हें क्यों अपना रोल मॉडल बनाएंगी। साथ ही झनक अनिरुद्ध के पापा यानी वकील से बोलेगी कि अगर आपके पास पूरी जानकारी ना हो, तो किसी के चरित्र पर उंगली ना उठाएं।
NEXT
Explore