इसपर बिपाशा कहती है कि श्रीनगर जा रही हो, फाइनली। कब निकल रही हो? झनक कहती है कि तीन-चार दिन में। बिपाशा पूछेगी तीन या चार। झनक जवाब देगी चार दिन में। इसके बाद बिपाशा उससे पूछती है कि टिकट बुक हो गई हैं। झनक कहेगी कि वो वापस आकर टिकट बुक करेगी। बिपाशा उससे कहेगी कि कैसे जा रही हो, ट्रेन से या फ्लाइट से। झनक कहती है कि ट्रेन से इसपर बिपाशा उससे कहती है कि ट्रेन से जा रही हो और अभी तक टिकट बुक नहीं की। तुम्हें क्या लगता है इतनी जल्दी ट्रेन की टिकट मिल जाएगी। झनक कहता है कि एग्जाम की डेट्स की पता नहीं चल पा रहा था।