Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 May 2024: दादी-सा ने की अभिरा-अरमान के रिश्ते का The End, शो में आया ये धमाका ट्विस्ट...
हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, दादी सा से संजय कहता है कि रूही और अरमान की शादी को छोड़कर उन्हें चारु की शादी पर ध्यान देना चाहिए।
दादी कहती है कि अभिरा के घर छोड़कर जाने के बाद चारु अपने आप शांत हो जाएगी। वहीं, अभिरा घर से जाने के लिए अपना सामान बैग में रखती है।
अरमान उसे बताना चाहता है कि वो रूही से पास्ट में प्यार करता था। ये बात कहने से पहले दादी सा दोनों को लिविंग रूम में बुला लेती है।
दादी उन्हें बताती है कि उनका तलाक फाइनल हो गया है और अब अभिरा घर से जा सकती है।
दादीसा अरमान को अभिरा के गले से मंगलसूत्र उतारने के लिए कहती है। अभिरा गुस्से में कहती है कि अरमान को सिन्दूर भी मिटा देना चाहिए। वहीं, अरमान को गिल्ट फील होता है कि वो अभिरा के साथ कैसा बिहेव कर रहा है।
वो सोचता है कि वो इस शॉर्ट टर्म शादी को निभा नहीं पाया तो रूही के साथ पूरी जिंदगी कैसे निभाएंगा। क्या अरमान, रूही से शादी से पहले ही भाग जाएगा। क्या अभिरा को वो घर छोड़ने से रोक पाएगा।