Jhanak 16 November 2024: अर्शी का होगा बुरा हाल, झनक और बृजभूषण की जिंदगी तबाह करेगी सृष्टि...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, विनायक और सृष्टि बड़े धूम-धाम से अपनी शादी की सालगिरह मना रहे होंगे।
Jhanak 16 November 2024: अर्शी का होगा बुरा हाल, झनक और बृजभूषण की जिंदगी तबाह करेगी सृष्टि...
तभी अर्शी और बाकी लोग भी अनिरुद्ध को गाना गाने को बोलेंगे। लेकिन अनिरुद्ध मना कर देगा।
Jhanak 16 November 2024: अर्शी का होगा बुरा हाल, झनक और बृजभूषण की जिंदगी तबाह करेगी सृष्टि...
लेकिन जैसे ही झनक यानी नूतन अनिरुद्ध को गाना गाने को बोलेगी कि वह तैयार हो जाएगा और स्टेज पर जाकर पल-पल दिल के पास... गाना गाएगा। ये सुनकर झनक काफी इमोशनल हो जाएगी।
Jhanak 16 November 2024: अर्शी का होगा बुरा हाल, झनक और बृजभूषण की जिंदगी तबाह करेगी सृष्टि...
शो में आप आगे देखेंगे कि, हालांकि, सृष्टि बार-बार विनायक से सरप्राइज के बारे में पूछेगी, लेकिन विनायक इंतजार करने को बोलेगा।
फिर कुछ देर बाद विनायक सृष्टि की सच्चाई से पर्दा उठाएगा और सबके सामने बोलेगा।
कि अर्शी मुखर्जी के अलावा सृष्टि मुखर्जी की एक और बेटी थी जिसका नाम झनक है और वह यहीं मौजूद है। साथ ही वो ये भी बताएगा कि नूतन ही झनक है।
विनायक की ये बात सुनकर सृष्टि भड़क जाएगी और दूसरी तरफ, अनिरुद्ध झनक की सच्चाई जानते ही उसे गले लगा लेगा।
सृष्टि की सच्चाई जैसे ही सबके सामने आएगी, झनक भी उसे खरीखोटी सुनाने लगेगी।
तब सृष्टि झनक और बृजभूषण को बोलेगी कि तुम दोनों मेरा और मेरी बेटी का जीवन खराब करने आए हो। लेकिन मैं तुम्हारी जिंदगी तबाह कर दूंगी।
NEXT
Explore