आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, ईशा के बयान बदलने से सवि हैरान रह जाएगी और उससे सवाल-जवाब करेगी।
बाद में ईशा के कमरे से सवि को भाग्यश्री का पंप मिलेगा, जिससे वो समझ जाएगी कि ईशा ने भाग्यश्री के कारण अपना बयान बदला है।
सवि पहले खुद ईशा को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो उसे मां होने का हवाला देगी। बाद में सवि सारी बातें रजत को बता देगी।
जिससे उसका पारा सातवें आसमान पर चला जाएगा। रजत तुरंत अपनी मां और सास को फटकारने चला आएगा। भाग्यश्री पहले उसे तारा और शक्ति का हवाला देकर समझाने की कोशिश करेगी।
लेकिन रजत कहेगा कि जिगर कुत्ते की दुम की तरह है। जो सीधा कभी नहीं हो सकता। इस पर भाग्यश्री रजत का साथ देने के लिए तैयार हो जाएगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, रजत पुलिस लेकर जिगर को गिरफ्तार करने अर्श के घर पहुंचेगा। वहां वो सारे सबूत दिखाकर पुलिस से जिगर को गिरफ्तार करने के लिए कहेगा।
लेकिन जिगर साफ इंकार कर देगा कि वो एक्सीडेंट उसने नहीं किया है। अर्श भी पुलिस के सामने रजत को गलत साबित कर देगा। वो कहेगा कि सबूत भले ही जिगर के खिलाफ होंगे।
लेकिन एक्सीडेंट जिगर ने नहीं किया है। अर्श गाड़ी के कागज दिखाकर कहेगा कि उसने एक्सीडेंट से एक रात पहले ही वो कार बेच दी थी। रजत पुलिस के सामने कहेगा कि ये डॉक्युमेंट झूठे हैं।
लेकिन वो ये बात साबित नहीं कर पाएगा। ऐसे में रजत को मुंह लटकाकर वापिस घर लौटना पड़ेगा। वो ये बात सवि से बताएगा, जिससे उसकी परेशानी और बढ़ जाएगी।
रजत आशका की तारीफों के पुल बांधेगा और कहेगा कि तुमने मुझे दो दो बच्चे दिये हैं, जो और कोई नहीं कर सकता। तुम लेबर पेन में अकेले नहीं थी। वहां मुझे भी तकलीफ हो रही थी। रजत की ये बातें सुनकर सवि मायूस हो जाएगी।
NEXT
Explore