झनक में रोज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सृष्टि-विनायक की एनिवर्सरी पार्टी में धमाल हो रहा है।

इस पार्टी में नूतन और बृजभूषण और पूरी बोस फैमिली शामिल हुई है।
सीरियल में अब दिखाया जाएगा कि बृजभूषण और सृष्टि के बारे में विनायक को पता चल जाएगा और वो उनकी सच्चाई पार्टी में सबके सामने बता देगा।
विनायक कहेगा कि सृष्टि की एक नहीं बल्कि 2 बेटियां है और दूसरी बेटी का नाम झनक है।
और उसने अपना नाम बदलकर नूतन रख लिया है। इसके वहां मौजूद सभी लोग शॉक हो जाएंगे।
वहीं यह सब सुनकर सृष्टि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इस बात से अर्शी का भी बुरा हाल हो जाएगा।
दूसरी तरफ झनक के जिंदा होने की बात सुनकर अनिरुद्ध भी सदमे में चला जाएगा।
इसके बाद वो झनक के पास जाएगा और उसे गले लगा लेगा। इस देखकर अर्शी बुरी तरह जल जाएगी।
सृष्टि अपनी इस बेइज्जती को सहन नहीं कर पाएगी और कहेगी कि तुम दोनों ने जो किया है।
इसका बदला मैं जरूर लूंगी और तुम दोनों को बर्बाद कर दूंगी।
NEXT
Explore