Jhanak 13 November 2024: नूतन और अनिरुद्ध पर ताना कसेगी अर्शी, इस हाल में देख लगा सबसे बड़ा झटका...

स्टार प्लस का शो झनक दिलचस्प मोड़ पर चल रहा है। विनायक को पता चल चुका है कि नूतन ही झनक है। वो बृजभूषण से मिलने भी पहुंचे हैं।

Jhanak 13 November 2024: नूतन और अनिरुद्ध पर ताना कसेगी अर्शी, इस हाल में देख लगा सबसे बड़ा झटका...
उन्होंने नूतन से कहा कि उन्हें पता है कि वो ही झनक है। वो नूतन और बृजभूषण से सृष्टि के खिलाफ लड़ाई करने के लिए मदद मांगने पहुंचे हैं।
Jhanak 13 November 2024: नूतन और अनिरुद्ध पर ताना कसेगी अर्शी, इस हाल में देख लगा सबसे बड़ा झटका...
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि नूतन और अनिरुद्ध की एक दूसरे से अलग से मुलाकात होगी। वो दोनों एक दूसरे से मंदिर में मिलेंगे।
Jhanak 13 November 2024: नूतन और अनिरुद्ध पर ताना कसेगी अर्शी, इस हाल में देख लगा सबसे बड़ा झटका...
झनक (नूतन) और अनिरुद्ध मंदिर में पूजा करने पहुंचेंगे। वहां, पंडित जी नूतन को झनक समझेंगे। हालांकि, अनिरुद्ध कहेगा कि झनक अब इस दुनिया में नहीं है।
अनिरुद्ध झनक के नाम की पूजा करने मंदिर में पहुंचेगा। वहीं, झनक अनिरुद्ध के नाम की। मंदिर में पूजा करने के बाद, अनिरुद्ध झनक से कहेगा कि वो उसे घर ड्रॉप कर सकता है।
झनक भी इस चीज के लिए मान जाएगी। जब अनिरुद्ध झनक साथ में जा रहे होंगे, तब उन दोनों का सामना अर्शी से होगा।
दोनों को एक साथ देखकर अर्शी को झटका लगेगा, लेकिन इस बार अपना आपा नहीं खोएगी। वो नूतन से भी प्यार से मुलाकात करेगी।
हालांकि, वो नूतन और अनिरुद्ध को ताना कसेगी। फिर वो नूतन को बताएगी कि अनिरुद्ध और वो कितने करीब आ चुके हैं।
ये सुनकर नूतन को बुरा लगेगा, और फिर वो वहां से अकेले जाएगी। इधर बोस हाउस में छोटॉन और मीनू की शादी की बात चल रही है।
जल्द ही बोस हाउस में मीनू और छोटॉन की शादी होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या छोटॉन और मीनू की शादी में होगा कोई नया तमाशा।
NEXT
Explore