आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, मिलिंद को प्राइवेट नौकरी मिलती है और वह नौकरी ट्यूशन टीचर की होती है।

इसके लिए वह आशका के घर जाता है और कियान के ट्यूशन के लिए बात करता है। आशका पहले तो उसे नहीं पहचान पाती है।
लेकिन बाद में उसे याद आता है कि वह कोई और नहीं बल्कि सवि के जीजा हैं। मिलिंद को वापिस आते वक्त रजत मिल जाता है।
मिलिंद रजत से बताता है कि उसे आशका के घर पर ट्यूशन टीचर की नौकरी मिली है।
इस बात से रजत खुश हो जाता है और मिलिंद को कियान का टीचर बनने के लिए मनाता है।
रजत को लगता है कि सवि मिलिंद और कियान के बीच आएगी। ऐसे में वो उसे मनाने के लिए फूल लेकर आता है।
हालांकि वह चाहकर भी फूल सवि को नहीं दे पाता। वहीं सवि को रजत का ये बर्ताव देखकर हैरान रह जाती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, रजत सवि से पूछता है कि सई घर पर नहीं है और घर में काफी टेंशन का माहौल है।
मैं सोच रहा हूं कि तुम्हें कहीं बाहर ले जाऊं, चाय पिला लाऊं। इसपर सवि हैरान रह जाती है और कहती है कि आपको बुखार तो नहीं है।
NEXT
Explore