आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, माही की कड़वी बातें सुनने के बाद आध्या तीखे गोलगप्पे खाती है, लेकिन प्रेम उसे ज्यादा खाने नहीं देता, तो दोनों घर आ जाते हैं.

दरवाजे पर अनुपमा उसे लेट आने पर टोकती है, तो आध्या भड़क जाती है और तभी वह अनुपमा के सामने इस बात का खुलासा करती है कि वह सालों पहले उसे छोड़कर क्यों भागी थी.
वह अनुपमा को बताती है कि कैसे वह अपनी बेटी को जेल भेजना चाहती थी. अनुपमा आध्या की बातें सुनकर हैरान रह जाती हैं.
वहीं, आधी रात को आध्या और प्रेम दोनों का पेट दर्द होता है और माही-अनुपमा दोनों का ध्यान रखती है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अंश टैलेंट कंपटीशन के बारे में घर में सबको बताता है तो सभी बच्चे फॉर्म भरने में लग जाते हैं.
आध्या भी फॉर्म भरती है. ताकि वह अनुपमा को पैसे चुका सके, लेकिन वह इस बात का खुलासा किसी के सामने नहीं करती.
इस मौके पर अनुपमा सभी बच्चों को समझाती है कि कैसे उन्हें 10 लाख इनाम के पीछे नहीं लेकिन अपने टैलेंट के लिए कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहिए.
शो में आगे प्रेम के पास खलनायक नाम से फोन आता है, जिस वजह से प्रेम भी कंपटीशन में हिस्सा लेने का फैसला ले लेता है.
अब फैंस जानना चाहते हैं कि प्रेम की जिंदगी में खलनायक कौन है.
NEXT
Explore