Jhanak 11 July 2024: घरवालों पर फूटा अनिरुद्ध का गुस्सा, हमेशा के लिए झनक ने छोड़ा बोस हाउस...
Jhanak 11 July 2024: घरवालों पर फूटा अनिरुद्ध का गुस्सा, हमेशा के लिए झनक ने छोड़ा बोस हाउस...
Jhanak 11 July 2024: घरवालों पर फूटा अनिरुद्ध का गुस्सा, हमेशा के लिए झनक ने छोड़ा बोस हाउस...
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अबतक आपने देखा कैसे मृणालिनी और छोटॉन की वजह से सृष्टि की सच्चाई सबके सामने आ गई है।
Jhanak 11 July 2024: घरवालों पर फूटा अनिरुद्ध का गुस्सा, हमेशा के लिए झनक ने छोड़ा बोस हाउस...
इधर, झनक भी बोस हाउस से हमेशा के लिए चली गई है। सृष्टि की सच्चाई सामने आने के बाद अनिरुद्ध को अपनी गलती का एहसास हो गया है। अब शो में आप देखेंगे कैसे झनक के घर से जाने से अनिरुद्ध सबसे नाराज हो गया है। वहीं, अनिरुद्ध अब सृष्टि को एक के बाद एक जवाब देगा।
Jhanak 11 July 2024: घरवालों पर फूटा अनिरुद्ध का गुस्सा, हमेशा के लिए झनक ने छोड़ा बोस हाउस...
अब शो में आप देखेंगे कि झनक किसी को बिना बताए घर छोड़कर चली गई है। वो अनिरुद्ध के लिए एक चिट्ठी छोड़कर गई है। जब अनिरुद्ध को झनक की चिट्ठी मिलेगी वो सारे घरवालों से नाराज होगा।
वो बड़ी मां और छोटॉन को बताएगा कि झनक घर छोड़कर चली गई है। इधर बिपाशा, अनिरुद्ध के पापा और मां पूछेंगे कि क्या कुछ हुआ है? घरवालों के सवाल से अनिरुद्ध का गुस्सा फूट जाएगा।
वो बिपाशा और उसके पति से कहेगा कि क्या वो अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते हैं। अनिरुद्ध बिपाशा से कहेगा कि क्या वो खुद अपनी चाय नहीं बना सकती हैं।
वहीं, जब अनिरुद्ध के पापा सवाल करेंगे तो अनिरुद्ध कहेगा कि वो अब इस घर में झनक के बारे में बात करेगा। जिसे उसके बारे में बात नहीं करनी है, वो मत करे। साथ ही, अनिरुद्ध कहेगा कि हमें अर्शी की चिंता है, लेकिन उसकी मां ने जो किया उसके बाद हमें उनसे रिश्ता नहीं रखना चाहिए।
जब अनिरुद्ध अपने पूरे परिवार के साथ अर्शी से मिलने के लिए अस्पताल जाएगा तो वहां सृष्टि को देखकर वो और गुस्सा हो जाएगा। सृष्टि अनिरुद्ध से कहेगी कि उसे कुछ बात करनी है।
लेकिन अनिरुद्ध मना कर देगा। वहीं, वो सृष्टि से कहेगा कि अब उसे इस चीज से फरक नहीं पड़ता कि वो शादी में ना आएं या वो शादी कैंसिल कर दें।
अब देखना दिलचस्प होगा कि बोस हाउस छोड़कर झनक कहां जाएगी। वहीं, क्या अनिरुद्ध झनक को ढूंढ पाएगा? क्या डांस रियलिटी शो में मिलेंगे झनक और अनिरुद्ध?