Jhanak 11 December 2024: इस मामले में आरोपी बनेंगी झनक, अब आएगा सब के सामने ये बड़ा सच...
स्टार प्लस के शो झनक में अब तक आपने देखा कि आदित्य को लगता है कि झनक उससे शादी करना चाहती है और उसने आदित्य को मैसेज किए हैं।
Jhanak 11 December 2024: इस मामले में आरोपी बनेंगी झनक, अब आएगा सब के सामने ये बड़ा सच...
लेकिन झनक सबके सामने कहती है कि उसने आदित्य को मैसेज नहीं किए हैं। अनिरुद्ध झनक पर शक करता है, लेकिन आदित्य को झनक पर विश्वास है।
Jhanak 11 December 2024: इस मामले में आरोपी बनेंगी झनक, अब आएगा सब के सामने ये बड़ा सच...
गुस्से में झनक पार्टी छोड़कर चली जाती है। उसके पीछे-पीछे अनिरुद्ध और आदित्य भी उसको रोकने जाते हैं।
Jhanak 11 December 2024: इस मामले में आरोपी बनेंगी झनक, अब आएगा सब के सामने ये बड़ा सच...
आदित्य झनक से कहता है कि उसे पता है कि मैसेज उसने नहीं किए हैं। अनिरुद्ध झनक को यकीन दिलाता है कि वो इस बात का पता करके रहेगा कि आखिर झनक के फोन से मैसेज किसने किए हैं।
आदित्य बोस हाउस में पुलिस लेकर पहुंचेगा। बोस हाउस के हर सदस्य के फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे।
एक एक करके हर कोई पुलिस को फिंगरप्रिंट देगा। हालांकि, जैसे ही बिपाशा की बारी आएगी, वो कहेगी कि वो फिंगरप्रिंट नहीं देना चाहती है।
बिपाशा की बात सुनकर पुलिस उससे कहेगी कि अगर वो फिंगरप्रिंट देने से मना करती हैं तो सारा शक उनपर ही जाएगी।
वहीं, आदित्य कहता है कि अगर आप लोगों के फिंगरप्रिंट इस फोन पर नहीं मिले तो इससे साफ हो जाएगा कि झनक ही आरोपी है।
झनक के फोन से बिपाशा ने ही मैसेज किए हैं। ये बात बिपाशा, अर्शी और अनिरुद्ध की मां को पता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस, अनिरुद्ध और आदित्य के सामने बिपाशा की सच्चाई सामने आएगी या नहीं? या झनक ही इस मामले में बनेंगी आरोपी।
NEXT
Explore