Anupama 11 December 2024: ब्लैकमेलिंग का शिकार होगा अंश! सीरियल "अनुपमा" में आया अब नया ट्विस्ट...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, माही आगे आकर खुद ही चिट बनाने का फैसला लेगी। माही पर्चियों में सभी के नाम लिखेगी लेकिन अपने और प्रेम के नाम वाली पर्ची पर वह एक छोटा सा डॉट पहचान के तौर पर लगा देगी।
Anupama 11 December 2024: ब्लैकमेलिंग का शिकार होगा अंश! सीरियल "अनुपमा" में आया अब नया ट्विस्ट...
क्योंकि पर्चियां उसे ही चुननी होंगी तो वह अपने और प्रेम के नाम वाली पर्ची चुनेगी और इस तरह प्रेम को बेमन ही राम का किरदार माही के साथ निभाना पड़ेगा।
Anupama 11 December 2024: ब्लैकमेलिंग का शिकार होगा अंश! सीरियल "अनुपमा" में आया अब नया ट्विस्ट...
लेकिन उसे नहीं पता है कि किस्मत ने आगे कुछ और ही तय कर रखा है। इसी बीच अनुपमा वहां आएगी और राही को साथ चलने का इशारा करेगी।
Anupama 11 December 2024: ब्लैकमेलिंग का शिकार होगा अंश! सीरियल "अनुपमा" में आया अब नया ट्विस्ट...
शो में आगे आप देखेंगे कि, राही अपनी मां के साथ जाकर जानकी काकी और किचन की सभी औरतों से माफी मांगेगी। जानकी काकी पहले तो नाराज होंगी
लेकिन बाद में वह बेमन राही को माफ करने का फैसला कर लेगी। अनुपमा बताएगी कि कैसे अब किचन वर्कर के पति की तबीयत ठीक है और वह खतरे से बाहर है।
साथ ही राही भी अपनी गलती का पछतावा होने की बात कहेगी और आगे से किसी के साथ बदतमीजी नहीं करने का प्रण लेगी।
लेकिन जानकी काकी और बाकी औरतें इस शर्त पर काम पर लौटने की बात कहेंगी कि किचन का संचालन अनुपमा करेगी।
अनुपमा की बेटी राही इस बार मायूस होने की बजाए खुश होगी कि उसकी मां अपना बिजनेस खुद संभाल रही है।
राही को अब अक्ल आ चुकी है और वह समझ चुकी है कि वह अपने घमंड की वजह से ना सिर्फ किचन वर्कर्स की बल्कि अपनी मां की जिंदगी भी खराब कर रही थी।
अपकमिंग एपिसोड में आप आगे यह भी देखेंगे कि अंश को बार-बार सलोनी नाम की किसी लड़की का कॉल आ रहा है जिसे वह नजरअंदाज कर रहा है, लेकिन सवाल यह है।
यह लड़की बार-बार अंश को कॉल क्यों कर रही है और अंश यह नंबर देखकर परेशान क्यों हो रहा है। फैन थ्योरीज की मानें तो यह लड़की अंश को किसी वजह से ब्लैकमेल कर रही है।
NEXT
Explore