आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान जबरदस्ती अभिरा के कमरें में घुस जाता है।
यह देख गुस्से में अभीर और अरमान एक दूजे पर हाथ उठा देते हैं। दोनों के बीच खूब मारपीट होती है तो वहीं दूसरी तरफ दक्ष चुप होने का नाम नहीं ले रहा है।
अपने बच्चे को चुप कराने की हर मुमकिन कोशिश को खराब होता देख रूही के हाथ-पांव कांपने लगते हैं।
लेकिन इसी बीच अभिरा दक्ष को चुराकर भाग जाती है जिसे रोहित और रुही देख लेते हैं। रूही बच्चा चुराने की शिकायत पुलिस में दर्ज करा देती है।
शो में आप देखेंगे कि, सदमे में डूबी अभिरा दक्ष को परिवार से दूर ले जाने की ठान लेती है।
गुस्से में चूर रूही अरमान का कॉलर पकड़ उसे अभिरा को बर्बाद करने की धमकी देती है। इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया को लग जाती है।
ऐसे में हर एक टीवी चैनल पर पोद्दार खानदान की बदनामी होते हुए नजर आएगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रीकैप में देखने को मिलता है कि अभिरा रूही को उसका बच्चा लौटा देती है।
लेकिन अरमान से रिश्ते नाते खत्म कर अलग होने का फैसला करती है।
NEXT
Explore