Jeep Wagoneer S Trailhawk Concept: जीप ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी जीप वैगोनर एस ट्रेलहॉक कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस गाड़ी को प्रोडक्शन मॉडल जीप वैगोनर एस के साथ दिखाया गया है। ट्रेलहॉक कॉन्सेप्ट असल में वैगोनर एस का ज्यादा ऑफ-रोड करने वाली गाड़ी वाला वर्जन है। हालांकि, इसे कब बाजार में उतारा जाएगा, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

अगर आप ट्रेलहॉक कॉन्सेप्ट को देखेंगे तो ये आपको ज्यादा मजबूत और दमदार लगेगी। इसमें आपको कई खास चीजें देखने को मिलेंगी, जैसे कि नया फ्रंट बम्पर, व्हील आर्च क्लैडिंग, नए अलॉय व्हील्स और एक धांसू रूफ रैक। रेगुलर वैगोनर एस के मुकाबले ये जमीन से थोड़ी ऊंची है।
साथ ही, इसमें खास इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जो गाड़ी के पिछले पहियों को मजबूती से सड़क पर जमाए रखता है। इस गाड़ी में 31.5 इंच के बड़े टायर लगे हैं जो किसी भी रास्ते पर चलने के लिए बेहतरीन हैं। रेगुलर वैगोनर एस में मिलने वाले सभी मोड्स के अलावा, ट्रेलहॉक में एक खास रॉक मोड भी दिया गया है, जो पहाड़ों पर चढ़ाई के लिए काफी मददगार साबित होगा।
अगर आप गाड़ी के अंदर जाएं तो आपको इसका इंटीरियर काफी साफ-सुथरा और इस्तेमाल करने में आसान लगेगा। रेगुलर मॉडल में जहां बीच में एक अलग डिस्प्ले होता है, वहीं ट्रेलहॉक में कंट्रोल पैनल के नीचे ही बटन दिए गए हैं जिनसे आप एसी चला सकते हैं। गाड़ी के डैशबोर्ड में एक नया स्पेस दिया गया है जहां आप अपना फोन रख सकते हैं और साथ ही वहां वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।
इसके अलावा कई यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं जहां आप अपने डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। पैसेंजर साइड पर मिलने वाला डिस्प्ले हटा दिया गया है, लेकिन बाकी चीजें जैसे बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल स्पीडोमीटर वही रखे गए हैं। खास टेक्नोलॉजी का अहसास देने के लिए केबिन में असली स्टोन वेनीर और मेंटिस ग्रीन अपहोल्स्टर का इस्तेमाल किया गया है।
जीप वैगोनर एस ट्रेलहॉक कॉन्सेप्ट के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में एक और धमाकेदार गाड़ी पेश की है। ये गाड़ी कितनी दमदार है, इसका अहसास आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं जो चारों पहियों को चलाते हैं। ये मिलकर के 608 हॉर्सपावर की ताकत और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करते हैं। इतनी पावर के साथ ये मात्र 3.4 सेकंड में ही 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह अब तक की सबसे तेज रफ्तार वाली जीप गाड़ियों में से एक है। जीप वैगोनर एस ट्रेलहॉक कॉन्सेप्ट गाड़ी सबसे पहले अमेरिका और कनाडा में बिकने के लिए उपलब्ध होगी और बाद में दुनियाभर के अन्य देशों में भी लॉन्च की जा सकती है।