कावासाकी Ninja ZX-4RR धांसू स्पोर्ट्स बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी खासियत और कीमत

Kawasaki Ninja ZX-4RR: भारतीय बाजार में कावासाकी कंपनी ने अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki Ninja ZX-4RR को लॉन्च कर दिया है। ये स्पोर्ट्स बाइक 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है।

कावासाकी Ninja ZX-4RR धांसू स्पोर्ट्स बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी खासियत और कीमत
ये रेगुलर मॉडल ZX-4R से थोड़ी महंगी है, जो कि 8.49 लाख रुपये में आती है। मगर इस ऊंची कीमत के साथ आपको कई खास फीचर्स और स्पोर्टी लुक मिलता है।
कावासाकी Ninja ZX-4RR धांसू स्पोर्ट्स बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी खासियत और कीमत
गौर करने वाली बात ये है कि कावासाकी Ninja ZX-4RR को पूरी तरह से बने हुए यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा और ये सिमित संख्या में ही उपलब्ध होगी।
कावासाकी Ninja ZX-4RR धांसू स्पोर्ट्स बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी खासियत और कीमत
डिजाइन के मामले में ये काफी हद तक ZX-4R जैसी ही दिखती है। मगर इसमें आपको रेगुलर मॉडल वाली मैटेलिक ब्लैक कलर स्कीम की जगह स्पोर्टी KRT एडिशन पेंट स्कीम देखने को मिलेगी। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली 4.3 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जो राइडर को जरूरी जानकारी आसानी से उपलब्ध कराती है।
अब आते हैं इस बाइक के खास फीचर्स पर। रेगुलर मॉडल के उलट, ZX-4RR में फ्रंट फोर्क एडजस्टेबल हैं, यानी आप अपनी राइडिंग के हिसाब से इनको सेट कर सकते हैं। साथ ही, इसमें फुली एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो बेहतर हैंडलिंग और आरामदायक राइड सुनिश्चित करता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में आगे 290 mm का सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और पीछे 220 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। इस बाइक का वजन 189 किलोग्राम है।
कावासाकी Ninja ZX-4RR में 399 सीसी का दमदार लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 14,500 rpm पर 76 bhp की पावर और 13,000 rpm पर 39 Nm का टॉर्क देता है। खास बात ये है कि कावासाकी के रैम एयर सिस्टम के एक्टिव होने पर ये पावर और भी बढ़कर 79 bhp हो जाती है।
इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और रेगुलर मॉडल में ना मिलने वाला बी-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर दिया गया है, जो गियर बदलने को बेहद आसान बनाता है।
कुल मिलाकर, अगर आप एक पावरफुल और फीचर-लोडेड स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं, तो कावासाकी Ninja ZX-4RR आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। हालांकि, इसकी ऊंची कीमत को ध्यान में रखना जरूरी है।