नहीं हो रही इंस्टाग्राम रील वायरल, तो बस ऑन कर दें ये सेटिंग

अगर आप भी इंस्‍टाग्राम रील बनाना पसंद करते है, और रील बनाकर उसे अपलोड भी करते है लेकिन उसमें व्यूज-लाइक वायरल नहीं होने पर आपका हो जाता है दिमाग खबर, तो बस इस खास सेटिंग को कर ले चालू।
अगर आपका इंस्‍टा अकाउंट अभी भी प्राइवेट है, तो सबसे पहले उसे Creator या Business अकाउंट में चेंज कर दें। यही वो बेसिक सेटिंग है जिसे ऑन करना बहुत जरूरी है। प्रोफेशन अकाउंट से आपको Insights मिलते हैं। इससे पता चलता है कि आपकी रील कितने लोगों तक पहुंची।
Instagram में एक सेटिंग ऐसी है जिसे बहुत लोग इग्‍नोर कर देते हैं। Settings में जाकर Privacy और Account से जुड़ी सजेशन और डिस्कवरी वाली सेटिंग्स को ऑन कर दें। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक आपकी रील पहुंचेगी।
आपको बता दें क‍ि इंस्‍टाग्राम का एल्गोरिदम उन्हीं अकाउंट्स को आगे बढ़ाता है, जिन पर लोग एक्टिव रहते हैं। इसलिए सिर्फ रील पोस्‍ट करना ही काफी नहीं है।
कमेंट्स का जवाब दें, दूसरों की पोस्ट लाइक करें, शेयर करें और सेव भी करें। याद रख‍िए जितनी ज्यादा आपकी एक्टिविटी होगी, उतना ही Instagram आपकी प्रोफाइल और रील को लाेगों तक पहुंचाएगा।
रील कब पोस्ट की जा रही है, इसकी टाइम‍िंग भी बहुत मायने रखती है। जब आपकी ऑडियंस ज्यादा ऑनलाइन रहती है, उसी समय रील डालने से कुछ घंटों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। इसके अलावा ट्रेंड में चल रहे ऑडियो का ही इस्तेमाल करें।
अगर आपको ये लगता है क‍ि स‍िर्फ रील डालते ही वायरल हो जाएगी तो ऐसा ब‍िल्‍कुल भी नहीं है। वीडियो की क्वालिटी, साफ आवाज, अच्छा फ्रेम और Reel के पहले तीन से चार सेकंड के बहुत जरूरी होते हैं। शुरू में अगर आपका वीड‍ियो सभी को पसंद आ गया तो आपकी रील वायरल होती रहेगी।
सही सेटिंग, एक्टिव अकाउंट और लगातार अच्छा कंटेंट डालने से आपकी रील वायरल होगी। लंबा गैप न करें। वीड‍ियो सा फोटो हर दूसरे द‍िन डालें।
तो अगर आप भी चाहती हैं क‍ि आपकी रील वायरल हो जाए तो आपको ये सारे काम करने होंगे। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Vastu Shastra in Hindi: किधर होना चाहिए सीढ़ियां चढ़ते समय मुंह?
Explore