Imlie 1 March 2024: सूर्या की मदद करना क्या इमली को पड़ेगा भारी, शो में आएगा ये जबरदस्त बवंडर...
आज की एपिसोड में देखेंगे कि इमली भगवान से बोलती हैं कि में आज बहुत असहाय महसूस कर रही हूं, और उनसे कोई रास्ता मांगती हैं क्योंकि उसे विश्वास हैं कि सोनाली और शिवानी दोनों निर्दोष हैं। सोनाली और शिवानी कमरे में आती हैं, शिवानी बोलती हैं कि जब से रघु की घटना हुई हैं में सही से सोई नहीं हूं। इमली सोनाली और शिवानी से बोलती हैं कि मुझे लगता हैं कि सूर्या को सच बताने का समय आ गया है। इमली उनसे बोलती हैं कि सारा दोष अपने ऊपर ले लूंगी।
सोनाली इमली से बोलती हैं कि तुम ऐसा नहीं करोगी, वर्ना तुमसे सब और ज्यादा नफरत करने लग जाएंगे। इमली को अगस्त्य के साथ किया गया वादा याद आता हैं और वो बोलती हैं कि मुझे परवाह नहीं हैं कि अम्मा जी मेरे से प्यार करती हैं या नफरत, में बस अगस्त्य से किया गया वादा निभाऊगी। इमली आगे बोलती हैं कि यह मेरा परिवार हैं और के इसके लिए जान भी दे सकती हूं।
सोनाली इमली से बोलती हैं कि तुम्हारे बलिदान के कारण उस हथियारे को फायदा हो जाएगा जिसने सच में रघु को मारा हैं, क्योंकि हम सब जानते हैं कि शिवानी ने रघु को नहीं मारा हैं। सोनाली इमली से बोलती हैं कि हमें असली अपराधी का पता लगाना चाहिए। सोनाली इमली से बोलती हैं कि जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था तो मुझे तुम सिर दर्द लगती थीं, क्योंकि तुम हर किसी से लड़ने के लिए तैयार रहती थीं। वह इमली से बोलती हैं कि तुम्हें पहले वाली इमली को वापिस लाना होगा।
सूर्या देखता हैं कि इमली रसोई में कॉफी पी रही हैं और वह सूर्या द्वारा बनाई गई कॉफी को लेकर ताना मारती हैं। सूर्या इमली से बोलता हैं कि मेरी कॉफी हर किसी को पसंद आती हैं फिर इमली सूर्या की बताती हैं कि वो अपने समय में चोरों को पकड़ती थीं लेकिन सूर्या इमली से बोलता हैं कि मुझे तुम्हारी कहानी में कोई दिलचस्पी नहीं हैं तुम बस मेरा समय बर्बाद कर रही हों। इमली सूर्या से बोलती हैं कि में तुमसे बोल रही हूं कि में तुम्हारे जीजा को ढूंढने में तुम्हारी मदद कर सकती हूं, सूर्या बोलता हैं कि में किसी चोर की मदद नहीं लेना चाहता और वो उससे उसके इरादे के बारे में पूछता हैं।
इमली सूर्या से बोलती हैं कि तुम अपने जीजा के लिए मेरे परिवार पर शक करना बंद कर दो। सूर्या इमली से बोलता हैं कि मुझे तुम्हारे बारे में सब पता हैं तुम कुछ नहीं कर सकती हो। इसलिए वो उसे साइड में रहने के लिए बोलता हैं। इमली सूर्या को समझाती हैं कि तुम अभी नहीं जानते हो कि इमली कोन हैं।
अगली सुबह होती हैं इमली सोनाली की मदद करती हैं, इमली सोनाली से बोलती हैं कि उसे शिवानी और मालती की मदद करने के लिए सूर्या की मदद करनी होगी। सभी लोग नाश्ता करते हैं और सूर्या ने त्रिपाठी को घर बुलाया हैं, अम्मा जी सूर्या से नाश्ता करने के लिए बोलती हैं, लेकिन वह बोलता हैं कि उसे जरूरी काम हैं, रजनी भी सूर्या से नाश्ता करने को बोलती हैं। बिन्नी सूर्या से बोलती हैं कि में नाश्ता लेकर आती हूं लेकिन रजनी उसे रोकती हैं और इमली से बोलती हैं। सूर्या रजनी से बोलता हैं कि मुझे जल्दी कहीं जाना हैं। बिन्नी रजनी से बोलती हैं कि आज सुबह से मैंने इमली को कहीं नहीं देखा तो सोनाली बिन्नी को बताती हैं कि मैंने इमली को कहीं काम से भेजा हैं।
सूर्या त्रिपाठी से बात करता है और इमली भी उन्हें के साथ गाड़ी में बैठ जाती हैं। इमली सूर्या से बोलती हैं कि में उस गिरोह को सबक सिखाने में तुम्हारी मदद करूगी और वह उनके साथ आने की विनती करती हैं। सूर्या खिलोने फैक्ट्री जाता हैं और त्रिपाठी और इमली को कार में रहने के लिए ही बोलता हैं फिर वो पूछताछ करने चले जाता हैं। इमली त्रिपाठी से पूछती हैं कि हम यहां क्यों हैं तो वह बताता हैं कि हम गांशु से पूछताछ करने आए है जिसने एक दुर्घटना में एक आदमी को मार दिया हैं। इमली अंदर जाने की जिद करती हैं लेकिन त्रिपाठी बोलता हैं कि वह बहुत खतरनाक लोग हैं और उसे जाने से रोकता हैं।
सूर्या अंदर जाकर उनसे उस व्यक्ति के बारे में पूछता हैं लेकिन वह सब उसे उसके बारे में बताने से मना कर देते हैं सूर्या फिर वापिस आ जाता हैं। इमली सूर्या को देखकर ताना मारती हैं कि तुम बेकार हों और उससे बोलती हैं कि में रघु को ढूंढने में तुम्हारी मदद करना चाहती हूं, लेकिन सूर्या उसकी मदद लेने से मना कर देता हैं। इमली गाड़ी से उतरकर फैक्ट्री में चली जाती हैं और सूर्या बाहर होता हैं।
आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सूर्या मालती की हालत का जिम्मेदार इमली को मानता हैं और उसको घर से बाहर निकाल देता हैं।