IAS से मंत्री बने ओपी चौधरी ने लंबे प्रेम संबंध के बाद लिए थे सात फेरे, पढ़िये साल गिरह पर उन्होंने क्या ट्वीट किया...

छत्तीसगढ़ सरकार के युवा मंत्री ओपी चौधरी की आज शादी की सालगिरह है। उन्होंने पत्नी अदिति के साथ भोले बाबा का दर्शन का आर्शीवाद ग्रहण किया।
सरकारी बंगले में स्थिति मंदिर में दर्शन के बाद पूजा-पाठ की फोटो एक्स पर ट्वीट किया।
ओपी चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि सात फेरो का बंधन, जीवन भी यूं ही बंधा रहे...आज इस खास मौके पर पूजा-पाठ कर भोलेनाथ से आर्शीवाद लिया।
शादी की सालगिरह पर आज सुबह से ओपी चौधरी दंपति को बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।
ओपी चौधरी जब रायपुर नगर निगम के कमिश्नर थे, तब अदिति रायपुर मेडिलक कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थीं। लंबे प्रेम संबंधों में रहने के बाद दोनों ने सात फेरे लिए थे।
शादी के दौरान ओपी चौधरी जांजगीर जिले के कलेक्टर रहे। बाद में अदिति भी यूपीएससी क्लियर करके आईआरपीएस अफसर बन गईं।
आईएएस से वीआरएस लेकर ओपी इस समय छत्तीसगढ़ के वित्त, आवास और पर्यावरण तथा जीएसटी मंत्री हैं तो अदिति रायपुर रेल मंडल में डिविजनल पर्सनल मैनेजर हैं।
ओपी और अदिति सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं। अदिति यूट्यूब पर वीडियो भी बनाती हैं।
2005 बैच के आईपीएस अफसर रहे ओपी चौधरी दंतेवाड़ा, जांजगीर और रायपुर के कलेक्टर रहे। रायपुर कलेक्टर रहने के दौरान उन्होंने आईएएस सर्विस को बॉय-बॉय कर किया था।
ओपी और अदिति का जोड़ी बड़ी खूबसूरत है, सोशल मीडिया में इस जोड़ी को लोग एप्रीसियेट करते रहते हैं।