हेली दारूवाला काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में जुड़ी हुई हैं, वह अपनी एक्टिंग के आलावा अपने हॉट और बोल्ड मॉडल के लिए भी जानी जाती है.
अब हाल ही में एक बार फिर हेली दारूवाला ने अपने बोल्ड मॉडल अवतार से लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
हेली ने अपने सोशल मीडिया हैंड इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो और वीडियो साझा किया है.
इस फोटो में हेली ने सुनहरे शेड वाला हाई-शाइन आउटफिट पहने नजर आई है, जो पूरे फ्रेम को बेहद बोल्ड और हॉट बना रहा है.
हेली दारूवाला के इस ड्रेस के टॉप पर किया गया हैवी स्टोनवर्क और सीक्विन डिटेलिंग लाइट में खूबसूरती से चमक रहा है.
वही हेली के स्कर्ट का हाई स्लिट लुक को बोल्ड और स्टाइलिश टच दे रहा है, जो लुक को और भी सुपर-डुपर हिट बना दिया है.
नेकपीस और वेस्ट ज्वेलरी हेली के ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच हो रहे है, जिससे उनका पूरा लुक बेहद खूबसूरत लग रह है.
हेली ने अपने घने बालों खुला कर सेट किया है, जो उनके चेहरे को फ्रेम करते हुए लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं.
हेली ने अपनी फेस पर ब्रॉन्जी ग्लोइंग मेकअप, आंखों में स्मोकी-सॉफ्ट आई मेकअप के साथ न्यूड पिंक लिपस्टिक के साथ शानदार कैरी की है.
आपको बताते चले कि, हेली दारूवाला अपने बोल्ड मॉडल और एक्टिंग के साथ-साथ शानदार डांसर के लिए भी फेमस है.