गर्मियों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं बेहाल कर देती हैं.
अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमारी सेहत पर बुरा असर डालती हैं.
धूप से आकर तुरंत एसी में बैठना- शरीर के तापमान में अचानक बदलाव से जुकाम और उल्टी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
फ्रिज का ठंडा पानी पीना- गर्म शरीर में अचानक ठंडी चीजें डालने से पेट खराब और गला खराब हो सकता है.
धूप से आकर तुरंत नहाना - इससे शरीर को झटका लग सकता है, पहले थोड़ी देर आराम करें फिर नहाएं.
खाने के तुरंत बाद नहाना- यह पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकता है और थकावट महसूस हो सकती है.
पर्याप्त पानी न पीना- गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन और लू लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
आइसक्रीम और सोडा ड्रिंक्स का ज्यादा लेना- ये शरीर को ठंडक तो नहीं देते, उल्टा डाइजेशन बिगाड़ सकते हैं.
मसालेदार और ऑयली खाना- गर्मियों में ऐसे खाने से पेट गर्म होता है और एसिडिटी बढ़ सकती है.
खुले में बिना कैप के घूमना- सीधी धूप में सिर ढके बिना निकलना लू का कारण बन सकता है.
ठंडी तासीर वाले जैसे खीरा, तरबूज, बेल इनका सेवन गर्मी से राहत देता है.