इस साल अप्रैल से ही लू जैसे हालत बन गये हैं.
लू से बचने के लिए हम अपने खान-पान में कुछ चीजें शामिल कर सकते हैं.
सत्तू का शरबत लू से बचने के लिए एक देसी सुपरड्रिंक है जो शरीर को ठंडक और एनर्जी देता है.
मसाला छाछ पीने से शरीर कूल रहता है और डाइजेशन भी बेहतर होता है.
आम पना शरीर को हाइड्रेट रखता है और इसके इलेक्ट्रोलाइट्स गर्मी से राहत दिलाते हैं.
खीरे या ककड़ी का रायता दही और ककड़ी-खीरे के मेल से शरीर को ठंडक और पोषण मिलती है
बेल का शरबत पेट की गर्मी को शांत करता है और लू से बचाने में बेहद असरदार है.
इन सभी चीजों में मौजूद प्राकृतिक मिनरल्स शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.
गर्मियों में कॉफी-चाय जैसे डिहाइड्रेटिंग पेयों से दूरी बनाकर इन देसी विकल्पों को अपनाना चाहिए.
इन फूड्स को डेली रूटीन में शामिल कर गर्मी से जुड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है.