गुजरात में 9 अप्रैल, बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है.
एक साथ 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुये हैं. जिसमे कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल है.
लंबे समय से विवादों में घिरी महीसागर जिले के कलेक्टर का ट्रांसफर हुआ है. उन्हें गुजरात राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है.
वडोदरा के नगर आयुक्त साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार राणा को गांधीनगर में उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया है.
आईएएस अरुण महेश बाबू को वडोदरा का नगर आयुक्त और आईएएस अर्पित सागर को महीसागर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
आईएएस एन के मीना को भावनगर का नगर आयुक्त और आईएएस तुषार वाई भट्ट को पाटन जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
आईएएस मनीष कुमार को भावनगर के जिलाधिकारी और आईएएस भव्य वर्मा को वलसाड का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
आईएएस शालिनी दुहान को डांग जिले का कलेक्टर और अरविंद वी को जीआईएल के एमडी बनाया गया है.
आईएएस गुरव दिनेश रमेश को वडोदरा नगर निगम नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.
आईएएस आर.आर. दामोर को जलवायु परिवर्तन विभाग में संयुक्त सचिव और आईएएस गंगा सिंह को वडोदरा नगर निगम का उप नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है