बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई करने में लगी हुई हैं.
वही जब भी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो फैंस हमेशा उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नहीं थकते हैं.
अब हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर जोरो से तहलका मचा रहा है.
इस फोटोशूट में रिया ने एक खूबसूरत लाल ड्रेप स्कर्ट पहनी नजर आई, जिसमें एक्ट्रेस ने हुस्न का जलवा बिखेरा है.
ड्रेप स्कर्ट के साथ रिया ने डीप नेकलाइन वाला गोल्डन ब्लाउज पहनी दिखी, जो उनके ग्लैमर को और बढ़ा रहा है.
ब्लाउज पर की गई जटिल कढ़ाई ने रिया के आउटफिट को एक आर्टिस्टिक फील दिया.
न्यूड लिप्स, हाईलाइटेड चीक्स और स्मोकी आईज में रिया का मेकअप सटल ग्लैमरस था.
रिया चक्रवर्ती ने गोल्डन झुमके और कंगन पहने भी दिखी, जिसमें उनके आउटफिट से पूरी तरह मेल खाते है.
वही मिरर के सामने खड़ी रिया के कातिलाना लुक का बैक व्यू भी दिखा है, जो स्टाइलिश और क्रिएटिव है.
रिया के इस ड्रेस में फैब्रिक रिच और फ्लोई का इस्तेमाल किया गया, जो उनके मूवमेंट में खूबसूरती दिखा रहा है.
रिया के इस ड्रेस में लाल और गोल्ड का कॉम्बिनेशन पारंपरिक होते हुए भी मॉडर्न टच देता है.
इतना ही नहीं रिया ने इस लुक में पोज़िंग कॉन्फिडेंट और एलिगेंट थी. जो बोल्डनेस लुक दर्शाती है.
इसके साथ ही रिया का यह लुक एक परफेक्ट फ्यूजन था, जो ट्रेडिशनल एलिगेंस और मॉडर्न ग्लैमर का.
बता दें कि, एक इवेंट में रिया ने इस खूबसूरत ड्रेस को पहनकर पहुंची थी, जहां उनको देख फैंस सहित सेलिब्रिटी भी दीवाने हो गए.
इस खूबसूरत तस्वीरों को रिया ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर साझा की है. और कैप्शन में लिखा- Kicking off this diwali season with the best host @manishmalhotra05 ❤️ Love, light and happiness ✨✨✨