दिवाली का महीना शुरू होते ही घर में साफ-सफाई का दौर भी चालू हो जाता है.
घर, कपडे से लेकर बर्तन की जमकर सफाई की जाती है. लेकिन अगर पीतल या तांबे के बर्तन चमकाना सबसे मुश्किल काम है.
तांबे और पीतल के बर्तन के जिद्दी दाग छुटते ही नहीं ऐसे में इसकी साफ-सफाई करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं.
तांबे और पीतल के बर्तन के लिए नींबू का रस, 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड- बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सफेद सिरका लेकर घोल बना ले और बर्तन को साफ़ करें.
2 चम्मच दही- सफेद सिरका, आधा चम्मच हल्दी, 1 चम्मच गेहूं का आटा और 1 नींबू का रस मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें और फिर बर्तन को इससे रगड़े.
इमली को थोड़े पानी में भिगोकर रख दें और अच्छी तरह मसल लें, फिर इस पानी से बर्तन को साफ़ करें.
आधा कटा हुआ नींबू लें और उस पर नमक छिड़कें फिर इससे बर्तन को घिसे.
एक कपड़े या स्पंज पर केचप लगाएं और इससे बरतना को रगड़े.