ऐसे में कुछ दिनों से 'गुम है किसी के प्यार में' लीप को लेकर खबरें आ रही हैं। बात अगर लीप तक होती तो समझ आता, शो से मेन लीड गायब होने वाले हैं। लीप की वजह से 'गुम है किसी के प्यार में' से शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह और भोसले परिवार के कई सदस्यों को शो से बाहर कर दिया जाएगा।