समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही और अरमान की शादी में बड़ा वाला तमाशा हो चुका है। अरमान ने रूही को मंडप में ही अकेला छोड़ दिया है, जिस वजह से मनीष गोयनका अरमान को थप्पड़ पर थप्पड़ मारता है।
इतना ही नहीं, दादी सा भी अरमान को थप्पड़ जड़ देती है। दूसरी तरफ माधव अभिरा को अपने घर लेकर जाता है। यहां पर अभिरा अपने होश में ही नहीं रहती। आइए आपको बताते हैं कि लेटेस्ट एपिसोड में क्या क्या होगा।
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा अरमान से बात करने के लिए बैचेन है लेकिन उसके फोन की बैटरी चली गई है। वो माधव से नया चार्जर लाने के लिए कहती है।
माधव अभिरा की बैचेनी देख रहा है और उसे समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन फिलहाल शादी टूटने के बाद से अभिरा को एक उम्मीद दिख रही हैं कि वो दोनों एक हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ दादीसा,विद्या और संजय को छोड़ कर सारा परिवार अरमान के फैसले को सही बता रहा है।
बच्चे भी अरमान का साथ दे रहे हैं लेकिन विद्या और दादीसा को लग रहा है कि अभिरा अरमान के लिए सही नहीं है। मनीषा कहती है कि हर बार अरमान ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा है लेकिन इस बार अपने बारे में सोच लिया तो अरमान सबका बुरा बन गया है।
दूसरी तरफ रूही का बुरा हाल है और उसे ठीक महसूस कराने के लिए मनीष और स्वर्णा मंदिर लेकर जाते हैं लेकिन तभी रूही के कानों में अरमान की कही बात गुंजने लगती है और वो सड़क पर भागने लगती है। रूही सीधा अरमान की कार के सामने आ जाती है।
रूही की ऐसी हालत देखकर अरमान घबरा जाता है और अपनी हरकत को लेकर माफी मांगता है लेकिन इस बार रूही मूवऑन करने के लिए तैयार है और वो सगाई की अंगूठी अरमान के मुंह पर मारती है।
वो कहती है कि अब अपने प्यार की भीख नहीं मांगूगी और न ही खुद की बेइज्जती कराऊंगी लेकिन अभिरा जैसी लड़कियां किताबों में अच्छी लगती हैं..अगर वो परिवार में आए जाए तो सिर्फ तुफान आता है।
वहीं अरमान ने अभिरा को फोन मिला दिया है और वो उसे अपने दिल की बात बताने के लिए मरा जा रहा है। अभिरा भी अरमान से मिलना चाह रही है लेकिन माधव का कहना है कि प्यार तो सभी करते हैं लेकिन हर कोई प्यार को निभा नहीं सकता है। अब अभिरा अरमान को खुद से दूर कर देगी।