माधव अभिरा की बैचेनी देख रहा है और उसे समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन फिलहाल शादी टूटने के बाद से अभिरा को एक उम्मीद दिख रही हैं कि वो दोनों एक हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ दादीसा,विद्या और संजय को छोड़ कर सारा परिवार अरमान के फैसले को सही बता रहा है।