टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को उठाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है।
'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट आ रहे हैं जो दर्शकों के प्रति शो की दिलचस्पी को और बढ़ा रहे हैं।
यूं तो अभी शो में कियान और आशका का ट्रैक चल रहा है। लेकिन मेकर्स आने वाले ट्विस्ट में तड़का लगाने के लिए बड़ा दांव खेलने वाले हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' में नई एंट्री होने वाली है, जो रजत और सवि की प्रेम कहानी को नया रुख दे सकते हैं।
सीरियल में शीजान खान की एंट्री की जानकारी शो से जुड़े सूत्रों ने दी है। इस सिलसिले में कहा, "हम एक कैमियो की एंट्री शो में कराने वाले हैं जो न केवल इस ड्रामे को मजेदार बना देगा।
बल्कि स्टोरीलाइन पर भी जबरदस्त असर डालेगा। शीजान को कास्ट किया गया है, क्योंकि वो परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के हिसाब से परफेक्ट हैं।
ये भले ही कैमियो होगा, लेकिन उनका रोल कहानी को मोड़ देने में अहम भूमिका अदा करेगा।" बता दें कि शीजान खान को आखिरी बार 'चांद जलने लगा' में देखा गया था।
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर अभी तक शीजान खान की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
बता दें कि शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि सवि को पता चल जाएगा कि रजत आशका को नहीं बल्कि कियान को बचाने की कोशिश कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर कियान अपने चक्कर में सई और बाकी स्कूल के बच्चों की जिंदगी खतरे में डाल देगा।