आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभीर बताता है कि रूही जब कोमा में थी, तब अरमान ने उसके बच्चे को ले लिया था.
अभीर, रूही को अपना बच्चा लेने के लिए कहता है. अभिरा, रूही से कहती है कि वह तो दक्ष को पसंद नहीं करती है और उससे नफरत करती है.
तभी नर्स आती है और सबको बताती है कि अरमान हर चीज के लिए जिम्मेदार है और उसने ही पूरे परिवार को धोखा दिया है.
अरमान नर्स की बात मान लेता है और कहता है उसने ही सबकुछ किया है. वह रोहित की संलिप्तता से इनकार करता है.
शो में आप देखेंगे कि, अभिरा ये सब बर्दाशत नहीं कर पाती और बेहोश होकर गिर जाती है.
कावेरी, अरमान की इस हरकत की वजह से उसे थप्पड़ मारती है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि रूही, दक्ष को पाकर काफी खुश हो जाती है.
अभिरा ये सच स्वीकार नहीं कर पाएगी और दक्ष को लेकर भाग जाएगी.
रूही को पता चलेगा कि अभिरा, दक्ष को लेकर पोद्दार हाउस छोड़कर चली गई है.
वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है. रूही, अरमान को दक्ष को लेकर आने के लिए कहेगी.
NEXT
Explore