Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 May 2024: ईशान और सवि का शरू हुआ लव डोज़, शो में अब आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 May 2024: ईशान और सवि का शरू हुआ लव डोज़, शो में अब आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 May 2024: ईशान और सवि का शरू हुआ लव डोज़, शो में अब आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट...
छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे भोसले हाउस में कुछ न कुछ होता रहता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 May 2024: ईशान और सवि का शरू हुआ लव डोज़, शो में अब आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट...
बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, राव साहब सवि से कहेंगे कि वह ढोल बजाए। अक्का साहब भी कहेंगी कि उसे भी तो ईशान की सगाई की खुशी होगी ढोल बजाए।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 May 2024: ईशान और सवि का शरू हुआ लव डोज़, शो में अब आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट...
सवि ढोल बजाएगी। ईशान की सगाई होगी, रीवा उसके गले लगेगी। सवि इतने गुस्से में ढोल बजाएगी। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, रीवा से शादी की तैयारी कर रहे ईशान को यह अहसास हो गया है कि वह रीवा नहीं बल्कि सवि से प्यार करता है। वह फैसला लेगा कि रीवा को झूठे प्यार का धोखा नहीं देगा बल्कि सवि से शादी करेगा।
ईशान यह बात रीवा को बताने जाएगा और उससे बड़ी गड़बड़ हो जाएगी। अक्का साहब ईशान का कनफेशन सुन लेंगी। ईशान के घर पर शादी की तैयारियां चल रही हैं।
कई लोगों को उसके चेहरे पर तनाव दिख रहा है। ईशान को हर पल सवि की याद आ रही है। वह रीवा को मंगलसूत्र दिलाने जाएगा तो उसे मंगलसूत्र के साथ सवि दिखेगी। वह मंगलसूत्र के साथ उसे इमैजिन करेगा। उधर सवि भी ईशान को मिस करेगी।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, ईशान खुद से बात करेगा और उसे अहसास होगा कि वह रीवा से प्यार नहीं करता। वह अगर उससे शादी कर लेगा तो रीवा उससे एकतरफा प्यार करती रह जाएगी।
वह सवि से और सवि उससे। ऐसे तीन जिंदगियां बर्बाद होंगी। ईशान फैसला लेगा कि वह रीवा को सच बता देगा। ईशान शॉपिंग करने जाएगा वहां भी उसे दुलहन की ड्रेस में सवि दिखेगी।
वह हिम्मत करके रीवा को बताने जाएगा कि पता नहीं कैसे लेकिन उसे सवि से प्यार हो गया है। वह अपने दिल की बात कह डालेगा लेकिन पर्दे के पीछे रीवा नहीं अक्का साहब होंगी। ईशान उन्हें देखकर डर जाएगा।