चाची-सा, रूही और अरमान की बातें सुन लेंगी। वह रूही से कहेंगी, ‘मानना पड़ेगा। अभिरा, अरमान को तुम से ज्यादा जानती है।’ चाची-सा की बात सुनकर रूही का दिमाग खराब हो जाएगा। वहीं फूफा-सा घर पर किसी को भी माधव के एक्सीडेंट के बारे में नहीं बताएंगे। इतना ही नहीं, वह माधव का फोन भी अपने पास रख लेंगे।