Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 30 May 2024: अभिरा की होगी खटिया खड़ी, पैसों का रौब दिखाकर सूरज ने चली घिनौनी चाल...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, विद्या- रूही की बैचलर पार्टी के लिए तैयार हो रही होगी और तभी उसे माधव की बातें याद आएंगी। वह माधव की बातों में इतना खो जाएगी कि अपने बालों से कर्ल करने वाली मशीन हटाना भूल जाएगी। अभिरा ये देखकर टेंशन में आ जाएगी और दौड़ते-भागते विद्या के पास आएगी। वह मशीन हटाते हुए कहेगी, ‘मां आप ये क्या कर रही हैं!’ विद्या भड़क जाएगी और अभिरा से कहेगी कि वह उसकी मां नहीं है।
अभिरा को बुरा लगेगा, लेकिन वह जैसे-तैसे विद्या को अपनी बातों में उलझाएगी और फिर उसकी मदद करेगी। विद्या को तैयार करने के बाद अभिरा, अरमान के कमरे में जाएगी। वह देखेगी कि अरमान अभी तक पार्टी के लिए तैयार नहीं हुआ है। इससे पहले की अभिरा कुछ कहे उसे याद आ जाएगा कि रूही ने कहा था कि वह अरमान से पांच कदम की दूरी पर रहे।
ऐसे में अभिरा डंडा लेकर आएगी और उसकी मदद से अरमान को परेशान करेगी। अरमान परेशान हो जाएगा और अभिरा से डंडा छीनने की कोशिश करेगा। अभिरा का बैलेंस बिगड़ेगा और वह अरमान के ऊपर गिर जाएगी। दोनों एक-दूसरे की आंखों में खो जाएंगे और फिर अरमान के फोन पर उसके दोस्त का कॉल आएगा।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अभिरा हड़बड़ा जाएगी और नीचे जाते वक्त गलती से फूफा-सा से टकरा जाएगी। फूफा-सा को अभिरा पर गुस्सा आएगा। वह उसकी बॉस को कॉल करेंगे और अभिरा को बतौर डांसर अरमान की बैचलर पार्टी में भेजने के लिए कहेंगे। कृष, फूफा-सा की बातें सुन लेगा, लेकिन कुछ कहेगा नहीं। वह तैयार होकर रूही की बैचलर पार्टी में चला जाएगा।
अरमान जब अपनी बैचलर पार्टी में पहुंचेगा तब वह अरेंजमेंट्स देखकर हैरान रह जाएगा। वह रूही को वीडियो कॉल करेगा और कहेगा, ‘थैंक्यू रूही। मुझे बहुत मजा आ रहा है और ये थीम भी बहुत पसंद आ रही है।’ रूही, अरमान को बताएगी कि ये सब उसने नहीं अभिरा ने किया है।
चाची-सा, रूही और अरमान की बातें सुन लेंगी। वह रूही से कहेंगी, ‘मानना पड़ेगा। अभिरा, अरमान को तुम से ज्यादा जानती है।’ चाची-सा की बात सुनकर रूही का दिमाग खराब हो जाएगा। वहीं फूफा-सा घर पर किसी को भी माधव के एक्सीडेंट के बारे में नहीं बताएंगे। इतना ही नहीं, वह माधव का फोन भी अपने पास रख लेंगे।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अरमान का दोस्त पहले अभिरा का वीडिया बनाएगा और फिर उसका हाथ पकड़ लेगा। वह अभिरा को स्टेज से नीचे उतारेगा और फिर उसे छूने की कोशिश करेगा। अभिरा भड़क जाएगी और अरमान के दोस्त के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। अरमान का दोस्त गुस्से में अभिरा को पूल में फेंक देगा।
अभिरा को शर्म आने लगेगी और वह रोना शुरू कर देगी। जब अरमान पार्टी में वापस आएगा तब वह अभिरा को देखकर हैरान रह जाएगा। वह बड़े ही प्यार से अभिरा को समझाएगा और पूल से बाहर निकालेगा। वह अभिरा से पूछेगा कि वह पूल में कैसे गिर गई। अभिरा उसे उसकी दोस्त की हरकतों के बारे में बताएगी। अरमान भड़क जाएगा और अपने दोस्त को मारना शुरू कर देगा। इसके बाद वह अभिरा को लेकर पौद्दार हाउस जाएगा।
कृष, अरमान को बताएगा कि फूफा-सा ने ही अभिरा की बॉस को पैसे देकर अभिरा को बैचलर पार्टी में जाने पर मजबूर किया। अरमान का पारा चढ़ जाएगा। वह फूफा-सा का कॉलर पकड़ेगा और उनसे सवाल करेगा। फूफा-सा कहेंगे कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अभिरा से नफरत करते हैं। इसके बाद अरमान, फूफा-सा काे अभिरा के कदमों में गिरा देगा।